पावटा साहिब : समाज सेवा में जुटी नेज़ मेड साइंस फार्मा को झूठी खबर दिखाकर बदनाम करने की कोशिश नाकाम

निदेशक नेज़ मेड साइंस फार्मा प्रा॰ लि॰ ने बताया कि नेज़ मेड साइंस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड फार्मा इकाई है जो कि गांव- रामपुरघाट, पोंटा साहिब, जिला- सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2009 से स्थापित है जिसमे लगभग 17 करोड़ रूपए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) किया गया है। इकाई के चैयरमेन सरदार लखविंदर पाल सिंह पुरी (NRI) जो कि कैनेडा में रहते है व् कंपनी के एम्॰डी॰ राकेश बजाज जी व् निदेशक मनमीत सिंह मल्होत्रा है।

कंपनी के साथ लगती सरकारी नाली जिससे बरसात का पानी, कंपनी के पीछे से आता नहर व खेतों के पानी की निकासी है, को रामपुर घाट निवासी सुरेंदर सिंह व् उसके परिवार के सदस्य (पत्नी, बेटियां) तथा कमलेश  उसकी पत्नी बबिता कौशल और उसके भाई संतोष ने बंद कर रखा है, जिसके कारण बरसात का पानी आगे नहीं जा पा रहा और कंपनी के साथ नाली में पिछले लगभग डेढ़ महीने से खड़ा सड़ रहा है जिसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से बात को तोड़मोड़ कर पेश करने की कोशिश कर रहे है। कंपनी के कर्मचारी जब नाली की सफाई करने जाते है तो इनके घर की औरतें हाथ में डंडे व् हथियार लेकर बच्चो समेत आते है और हमारे कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते है

You may also likePosts

आये दिन उक्त परिवार किसी न किसी प्रकार से कंपनी प्रबंधन को बेवजह परेशान कर रहे है और अब तो नौबत यहाँ तक आ चुकी है की ये परिवार कुछ मीडिया के लोगों को गुमराह कर झूठी खबर दिखाकर कंपनी व् प्रशासन की छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहे है जबकि मामला पहले से ही प्रशाशन के संज्ञान में लाया जा चूका है जिसपे कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि आदर्श कारागार जेल आदर्श कारागार नाहन में महीनों रहकर एक कैदी ने बाहर आकर एक न्यूज़ पोर्टल बना लिया है तथा शहर में तथाकथित फर्जी पत्रकार फर्जी खबरें लगाता फिर रहा है लोगों को भी ऐसे फर्जी पत्रकारों से सावधान रहने की आवश्यकता है

उक्त परिवार के खिलाफ लिखित शिकायत सम्बंधित ग्राम पंचायत प्रधान, प्रेजिडेंट चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स पोंटा साहिब, थाना प्रभारी पोंटा साहिब, लोक निर्माण विभाग पोंटा साहिब, उपमंडलाधिकारी पोंटा साहिब एवं जिलाधीश महोदय नाहन को  दी जा चुकी है जिसके समाधान हेतु स्वयं ऐस॰ डी॰ एम्॰ महोदय थाना प्रभारी व् प्रदुषण नियंत्रण विभाग के एक्स॰ इ॰ ऐन॰ महोदय व् सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को लेकर दिनांक 07-08-19 को मौके पर आये और नाली को साफ़ करने के निर्देश दिए तथा पानी की निकासी को कंपनी के सामने से दूसरी तरफ मोड़ने के निर्देश दिये, निरिक्षण के लिए प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा  नियमित रूप से समय-समय पर पानी के नमूने एकत्रित किये  जाते है जिसमे अब तक प्रदूषित पानी सम्बन्धी कोई कोई शिकायत सामने नहीं आयी है। परन्तु उक्त परिवार ने प्रशासन की कोई बात नहीं मानी व् मनमाने तरीके से कंपनी प्रबंधन व् प्रशासनिक अधिकारिओं के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहे है ताकि इस समस्या का कोई समाधान न निकाल सके और कंपनी प्रबंधन को ब्लैक मेल कर पैसे ऐंठ सके या किसी भी तरह से कंपनी को बंद करा सके।

प्रदेश सरकार देशभर से निवेशकों को आमंत्रित कर रही है परन्तु मौजूदा कंपनियां स्थानीय लोगों के इस प्रकार के रवैया से बहुत परेशान है ऐसी सूरत में कैसे नए निवेशक आकर अपना निवेश कर सकते है। कंपनी प्रबंधन मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार से  गुजारिश करती है की हमारे इस मसले का जल्द से जल्द हल किया जाये और उक्त परिवार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करता है अन्यथा कंपनी प्रबंधन को मजबूरन अपने निवेश को यहाँ से समाप्त कर देश के किसी अन्य राज्य में अपना निवेश करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।इस इकाई से लगभग 600 से अधिक कर्मचारियों के परिवारों की रोजी जुडी हुई है जिसमे अधिकतर स्थानीय लोग के परिवार शामिल है। कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों के साथ-साथ सामाज-कल्याण के कई कार्यों में अपना योगदान कई वर्षों से दे रही है जिसका विवरण निम्न प्रकार से है –

  1. कंपनी द्वारा प्रतिदिन लगभग 600 से अधिक कर्मचारिओं व् आगंतुकों के लिए मुफ्त भोजन का प्रावधान
  2. कंपनी वर्ष 2009 से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर घाट में पहली कक्षा से 12वी कक्षा तक के लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र, स्कूल बैग, जूते व् अन्य सामग्री प्रदान कर रही है
  3. वर्ष 2018 से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर घाट में पहली कक्षा से १२वी कक्षा तक के परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्र-छात्रोंो को छात्रवृति दे रही है
  4. कंपनी ने एम्बुलेंस के लिए सिरमौर फार्मा एसोसिएशन के लिए 50,000 रूपए का योगदान 
  5. कंपनी ने पोंटा साहिब के इंदिरा मार्किट में एक मुफ्त शौचालय निर्मित कर भेंट
  6. कंपनी द्वारा प्रवासी मजदूरों के बच्चों की पढाई के लिए रामपुर घाट में शेड का निर्माण
  7. कंपनी द्वारा गुरुद्वारा पोंटा साहिब को टाटा 407 का दान
  8. मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रूपए का योगदान

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!