पांवटा साहिब: 8 महीने से लापता है माणिक शर्मा, शेयर कर ढूंढ़ने मे करे मदद

ग्राम कुंजा मतरालियों निवासी 23 वर्षीय माणिक शर्मा पुत्र मनोज शर्मा 18 जनवरी 2019 दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे अपने घर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिवार ने पुलिस में इसकी सूचना दी परंतु 8 महीने बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। जवान बेटे के अचानक गायब हो जाने से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पुलिस द्वारा उसके फोन बंद होने का हवाला देकर टाला जा रहा है। लापता युवक की Manik Sharma के नाम से फेसबूक पर यूजर आईडी भी है।

माणिक शर्मा अपने घर के समीप ही फोटोस्टेट व स्टेशनरी की दुकान चलाता था और उसके पिता वहां स्थित गोपीनाथ मंदिर के पुजारी हैं। पुलिस द्वारा सैंकड़ों थाने के चक्कर लगवाने व हर बार गोली देने के बाद अब असहाय पिता मनोज शर्मा व भाई मयंक शर्मा सहित परिवार ने सोशल मीडिया में अपने दिल के टुकड़े का पता लगाने की मुहिम छेड़ी है। इसके संबंधित कोई भी जानकारी देने के लिए परिवारजनों के मोबाईल फोन नं. 9418117692 ,7018777147 पर संपर्क करने की अपील जनता से की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!