( नीना गौतम ) भुंतर में सैनिक चौक के साथ अमर टैक्स कंपलेक्स के पीछे खोखो में आग लगने से लगभग छह.सात खोखे व छह सात झुंगिया
जलकर राख हो गई यह घटना लगभग 3रू30 और 4रू00 के बीच घटी । खोखो में आग लगी आग इतनी तेजी से फैली कि उसके साथ लगती झिग्गिया भी जलकर राख हो गई ।अंदर रखा सामान भी जलकर राख हो गया । झुग्गीवासी राजस्थान और पंजाब केरहने वाले हैं लेकिन 30. 40 सालों से यह भुंतर में ही रहते हैं ।
फेरी लगाकर अपनी रोजी रोटी कमाते है ।लगाने का वही खोखो में गुजराती लोग रहते थे यह लोग भी यहां भुंतर मेला ग्राउंड में रेहड़ी फड़ी लगाकर कवाड़ के कपड़े आदि वेचने का काम करते हैं । सभी लोग भुंतर व आसपास के एरिया में फेरी का सामान कंबल व कपड़े बेच कर अपना गुजारा करते हैं । लेकिन खोखो व झुग्गियों में आग लगने से सभी लोग एकदम खुले आसमान के नीचे आ गए। खोखे में सिलेंडर भी रखे हुए थे जिन्हें आग की भेंट चढऩे से पहले झुग्गी वासियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर निकाल दिया ।
अगर इन सिलेंडरों को आग लग जाती तू बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया। वही एयरपोर्ट अथॉरिटी भुंतर का दमकल विभाग व जवान भी आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया । आग बड़ी तेजी से फैली बहुत नुकसान कर गई लेकिन साथ के घरों को बचा लिया गया । साथ में अनार के पौधों को भी नुकशान पहुंच 8.10 पौधे अनार के फल सहित झुलस गए ।भुंतर पुलिस मौके पर आकर आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है । झुग्गी वासियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कि पुरानी चौकी भुंतर के पास आग लगी है जो मौका पर थाना प्रभारी मय थाना मुलाजमानो के मौके पर पहुंचे । वहां झुग्गियों में आग लगती बिल्डिंग के एक कमरे में व एक शेड में आग लगी थी ।जहां शेड में टेंट हॉउस का सामान ब हेंड लूम का सामान रखा था । जिस में से थोड़ा सामान को बाहर निकल लिया गया तथा बाकी सारा जल गया है। झुगियां प्रवासियों की थी । टेंट हाउस व हैंड लूम का सामान पृथ्वी सिंह पुत्र रूप राम निवासी खोखन जिला कुल्लू का है। जो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।