( नीना गौतम ) विकासखंड बंजार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चकुरठा मैं देवता बड़ा छमाहू की जन्मस्थली को जोडऩे वाले संपर्कमार्ग पिछले कई माह से ठप पड़े हुए हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क को बहाल करने के बजाय तमाशबीन बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दलियाडा गांव को जोडऩे के लिए विभाग ने दो सड़कों का निर्माण किया है जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई गाडा-दलियाडा सड़क मैं विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर उक्त सड़क को राम भरोसे छोड़ रखा है।
करीब 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण विभाग में 10 वर्षों पूर्व करके देबता बड़ा छंमाहू की जन्मस्थली पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को राहत प्रदान की थी लेकिन सड़क बनाने के बाद विभाग ने उक्त सड़क का रखरखाव राम भरोसे छोड़ दिया है। बता दें कि ग्राम पंचायत चकुरठा ने हाल ही में पणीधार. दलियाडा सड़क का निर्माण कार्य करके लोगों को सुविधा मुहैया करने का पूरा प्रयास किया है लेकिन अब भारी बरसात के कारण यह मार्ग भी बंद पड़ा हुआ है जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चकुरठा पंचायत के उपप्रधान बलवीर ठाकुर ने बताया कि वे पिछले कई अरसो से गाडा-दलियाडा व पणीधार-दलियाडा सड़क को बहाल करने की मांग कर रहे हैं लेकिन विभाग उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहा है जिस कारण सैकड़ों परिवारों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि अब थक हारे ग्रामीण खुद खूब पसीना बहा कर सड़कों को बहाल करने के लिए लगे हुए हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग सूचित करने पर भी मूकदर्शक बना हुआ है।
पंचायत के युवा उपप्रधान ने लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है उन्होंने बताया कि अरबों की मालिक पीडब्ल्यूडी सड़क को बहाल करने में नाकाम साबित हो रही है जिस कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष पनप रहा है। स्थानीय ग्रामीण कृष्ण लाल शर्मा चुन्नीलाल परसराम धर्म सिंह व धंनवत ठाकुर आदि ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण लोगों के सेव व सब्जियां खेतों में सड़ रही है और विभाग कुंभकर्ण की निद्रा में सोया है उन्होंने बताया कि अगर विभाग कुंभकर्ण निंद्रा से नहीं जागा तो पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण विभाग का घेराव करने से भी अब गुरेज नहीं करेंगे। बाहर हाल देवता बड़ा छंमाहू की जन्मस्थली को जोडऩे वाले संपर्क मार्ग विभाग की लापरवाही के कारण बंद पड़े हुए हैं।