अजय कृष्ण शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन में अंतर राज्य पुलिस समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर , भूपेन्दर धोनी सी ओ विकासनगर (उत्तराखंड ), आशीष चौधरी ड़ी एस पी बिलासपुर (हरियाणा), अमित भाटिया, ड़ी एस पी नारायणगढ़ (हरियाणा ), नरेन्द्र सिंह एस आई यू प्रभारी नारायणगढ़ (हरियाणा ), मानवेंदर ठाकुर एस एच ओ नाहन, संजय शर्मा एस एच ओ पांवटा साहिब और जितेंदर एस एच ओ काला आम्ब मौजूद रहे ।
मीटिंग के दौरान अपराधों की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर चर्चा की गयी तथा मीटिंग के दौरान निर्णय लिया गया की खनन, अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी आदि अपराधों को रोकने के निकटवर्ती राज्यों की सीमाओं पर पुलिस द्वारा सयुंक्त विशेष अभियान चलाये जाएंगे । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीमावर्ती राज्यों के उद्घोषित अपराधियों की सूचियों का भी आदान प्रदान किया गया और अपराधों की रोकथाम करने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर उचित कदम उठाने पर बल दिया । सभी राज्यों से आए पुलिस अधिकारियों ने अपराधों की रोकथाम करने के अपना अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।