अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का आयोजन इस वर्ष 7 से 12 नवंबर तक होगा। मेले के प्रबंधों को लेकर आज श्री रेणुका जी में आयोजित पहली आम बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड डॉ आरके परुथी ने कहा कि मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे जबकि समापन समारोह के मौके पर राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे।
बैठक के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं को लेकर हुई चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया कि सांस्कृतिक संध्याओं में सभी वर्गों के दर्शकों का ख्याल रखा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सिरमौर जिले की समृद्ध लोक संस्कृति के अलावा हिमाचल की लोक संस्कृति को भी समुचित मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के माध्यम से हिमाचल के पड़ोसी राज्यों की लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल की जाएंगी।
उपायुक्त ने इस बात पर भी जोर दिया कि मेले से पहले श्री रेणुका जी में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि मेले के दौरान लोगों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पार्किंग और यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाए ।
उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान साफ-सफाई को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने श्री रेणुका जी में सोलर लाइटों की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदर्शनी के स्टालों के साथ पारंपरिक सिरमौरी खानपान को लेकर भी स्टॉल होना चाहिए। उन्होंने प्रदर्शनी स्टालों में जल शक्ति अभियान को भी शामिल करने के लिए कहा। बैठक में गैर सरकारी सदस्यों के सुझावों पर यह निर्णय लिया गया कि इस बार पुरुषों के अलावा महिलाओं की दंगल प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी।
मेले में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए ददाहु से रेणुका सड़क पर रोशनी की भी समुचित व्यवस्था करने को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर पहले की भांति ही अपना प्लान तैयार करे। श्री रेणुका जी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई डिस्पेंसरी की स्थापना, शौचालयों की व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेंपलिंग टीम का गठन, कवि सम्मेलन के आयोजन , स्मारिका प्रकाशन , वाद यंत्र प्रतियोगिता के विजेताओं की पुरस्कार राशि बढ़ाने समेत मेले से जुड़े अन्य विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि मेले के आयोजन से जुड़ी सभी उप समितियां अपने स्तर पर भी बैठकों का आयोजन करें ताकि मेले के स्वरूप और प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, कार्यकारी अधिकारी दीपराम शर्मा के अलावा एसडीएम विवेक शर्मा गैर सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।