नाहन इंडोर खेल परिसर का निर्माण पूरा , माजरा हॉकी मैदान में एस्ट्रो टर्फ के लिए 6 करोड़ की डीपीआर भेजी

नाहन इंडोर खेल परिसर का निर्माण पूरा , माजरा हॉकी मैदान में एस्ट्रो टर्फ के लिए 6 करोड़ की डीपीआर भेजी

नाहन विधानसभा क्षेत्र की 9 पंचायतों में पेयजल योजनाओं के कार्यान्वयन पर 14 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने यह जानकारी आज 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से पूरी होने वाली माजरा पड़दूनी उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन कार्य का शिलान्यास करने के बाद माजरा में जिला स्तरीय अंडर-19 विद्यालयी छात्रों की खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि लोगों को पर्याप्त पेयजल की सुविधाएं मुहैया करने को लेकर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई है और उसी के अनुरूप कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

You may also likePosts

इनमें माजरा, पड़दूनी, धौला कुआं, कोलर, हरिपुरखोल, मिस्रवाला , रामपुर भारापुर, सैंनवाला मुबारकपुर और पल्होड़ी पंचायतों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कोलर, रामपुर भारापुर और सैनवाला मुबारकपुर पेयजल योजना के संवर्धन पर तीन करोड़ 45 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। जबकि अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत हरिपुर खोल के लिए बनने वाली पेयजल योजना पर 3 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत आएगी। जल्द योजना का शिलान्यास होगा। मिस्रवाला क्यारदा पेयजल योजना का संवर्धन कार्य भी शामिल किया गया है। योजना नाबार्ड के तहत बनने वाली है और इस पर तीन करोड़ 45 लाख रुपए खर्च होंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने मिस्रवाला में एक नए ट्यूबवेल के निर्माण की बात भी कही।

उन्होंने बताया कि पलहूड़ी पंचायत में कार्यान्वित की जा रही उठाऊ पेयजल योजना पर भी करीब 1करोड़ की लागत आएगी। योजना के तहत 2 बस्तियों के लिए कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि चार अन्य बस्तियों के लिए चल रही योजना आगामी मार्च महीने तक पूरी हो जाएगी। धौलाकुआं पेयजल जल योजना के सुधार का कार्य प्रगति पर है। इस पर 1 करोड़ 5 लाख की लागत आएगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गई पेयजल योजनाओं के अलावा केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी जल शक्ति अभियान के तहत भी नाहन विकास खंड में पेयजल के संरक्षण और संवर्धन को लेकर कार्य किया जा रहा है। इनमें नए तालाबों का निर्माण, पुराने तालाबों और बावड़ियों का जीर्णोद्धार, चेक डैम के निर्माण, पौधरोपण कार्य शामिल होंगे। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व की चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। खेलें ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी व्यक्ति को सशक्त बनाती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इस चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 57 स्कूलों से आए 800 छात्र खेल भावना से विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर परस्पर सौहार्द की भावना को भी मजबूत बनाएं।

उन्होंने बताया कि नाहन में 8 करोड़ की लागत से इंडोर खेल परिसर का निर्माण पूरा हो चुका है। जल्द ही खिलाड़ियों को इसका भी लाभ मिलने वाला है। माजरा हॉकी छात्रावास के मैदान में एस्ट्रो टर्फ बिछाने के लिए 6 करोड़ की डीपीआर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दी गई है।

कश्मीर की बात करते हुए डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार ने धारा 370 और 35 ए को हटाकर देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा और टेक्नोलॉजी में भी भारत नए कीर्तिमान दर्ज कर रहा है।

इस मौके पर अधीक्षण अभियंता आईपीएच जोगिंदर चौहान, उप निदेशक उच्च शिक्षा दिलबर जीत सिंह, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक विपिन कुमार के अलावा प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष रतनलाल, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष पुष्पा चौधरी व स्थानीय पंचायत प्रधान भी मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!