विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत सड़कों के नेटवर्क को विस्तार देना सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में प्रभावी कदम भी उठाए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात आज सलानी – देवनी -पीपल वाला- विक्रम बाग सड़क पर मारकंडा नदी के ऊपर 9 करोड़ 25 लाख की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने 2 करोड 50 लाख की लागत से बनने वाले खैरवाला-ढागवाला सडक के उन्नयन कार्य का उदघाटन करते हुए बताया कि वर्तमान में नाहन विधानसभा क्षेत्र में नए संपर्क सड़कों के निर्माण, उन्नयन, मैटलिंग और पुलों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होने कहा कि ग्राम बिक्रमबाग व देवनी मे वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान लगभग 26 करोड से अधिक की सडके व पुलों का निर्माण किया गया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मातर भेड़ों तक की सड़क को पक्का करने और उसके उन्नयन का कार्य प्रगति पर है। इस पर 4 करोड़ 56 लाख खर्च होंगे।
इसी तरह नाबार्ड के तहत गवाडो-रखनी सड़क को पक्का और चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है। इसके ऊपर 3 करोड 18 लाख की लागत आएगी। बाहलियों- नालका- संभालका सड़क के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है जिस पर 3.50 करोड़ खर्च होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि रुखडी से गाड़ा भूडी तक की सड़क का कार्य शुरू हो चुका है। इस पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने इससे पहले नाहन शिक्षा खंड के प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करने के अलावा राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-प्प् में 30 लाख की लागत से नए भवन की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होने शकील अहमद जिन्होंने 12 लाख की मदद से दो कमरे व हेमा देवी और ज्ञान चन्द जिन्होने स्कूल के लिए भूमि दान में दी उनको भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता, बीडीसी अध्यक्षा कवीता चौहान, जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, प्रधान देवनी रामचन्द्र, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग महेश सिंघल, अधीशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग विजय अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।