जिला चंबा पुलिस द्वारा दिनांक 28/08/2019 से एक माह तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष नज़र रखी जाएगी । इस संदर्भ मे चंबा पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि काफी समय से बहुत से लोग बाहरी राज्यों से व्यापार करने, मजदूरी करने, सामान बेचने या बिभिन्न प्रकार का काम करने के लिए हिमाचल प्रदेश मे आते हैं । इसी प्रकार के कार्यों के लिए ऐसे व्यक्ति जिला चंबा मे भी आते हैं और भविष्य मे भी आते रहेंगे । वर्तमान की स्थिति एवं सुरक्षा की दृष्टिगत जिला चंबा के सभी वासियों से आग्रह किया जाता है कि इस प्रकार के लोग अगर आपके घर, गली, गाँव/मोहल्ला मे आते हैं या किसी के घर मे प्रवास कर रहे हैं या किरायेदार हैं तो उनका पंजीकरण नजदीकी पुलिस थाना/चौकी मे तुरंत/ अवश्य करवाएँ ।
पंजीकरण करवाने के लिए व्यक्ति का पहचान पत्र व एक पासपोर्ट साइज़ की फोटो व उसका स्थायी पता लेकर पुलिस थाना/चौकी मे बिना किसी घबराहट के आयें । इस संदर्भ मे जिला चंबा पुलिस सभी चंबा वासियों से अपेक्षा करती है कि वह एक ज़िम्मेवार नागरिक का फर्ज पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और इस प्रकार की सूचनायेँ बिना किसी बिलम्ब/भय के पुलिस को दें ताकि उनका चरित्र सत्यापन संबन्धित स्थायी पते से समय रहते करवाया जा सके । चम्बा की पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस प्र्कार की कोई भी सूचना आप जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01899-225899 या व्हाट्सप्प नंबर 8628873115 पर भी दे सकते हैं ।