विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एशियन डेवलपमेंट बैंक तथा आईडी आईपीटी के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नाहन में पर्यटन गतिविधियो को विकसित करने के लिए और शहर के ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोद्धार के लिए हर संभव प्रयास की जाएगा। ताकि स्थानीय लोगों रोजगार उपलब्ध हो सके।
उन्होंने बताया कि नाहन शहर में एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से शहर के प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों के उत्थान के लिए कार्ययोजना तैयार किया गया है जिनमें रानीताल, काली स्थान, रामकुण्डी तालाब, पक्का टैंक, चौगान मैदान का सौंदर्यकरण, नाहन फाउंड्री में शिल्पग्राम का निर्माण, शिवपुरी मंदिर, मियां मंदिर, नरसिंह मंदिर, नौणी बाग, सुकेती फॉसिल पार्क का जीर्णोद्धार व चंबा मैदान के साथ पार्किंग तथा पक्का तालाब के साथ दो मंजिला पार्किंग व डा.वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के समीप हॉस्पिटल राउंड के साथ पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
कार्यशाला के बाद डॉक्टर बिंदल ने जिला प्रशासन व एशियन डेवलपमेंट बैंक आईटीआई पीटी के सदस्यों के साथ नाहन फाउंड्री, लाल कोठी, चौगान मैदान, पक्का टैंक, रामकुंडी तालाब व फॉसिल पार्क का मौके पर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परुथी जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल, नगर पालिका अध्यक्ष रेखा तोमर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता व एशियन डेवलपमेंट बैंक आईडी आईपीटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीरेंद्र शर्मा व अन्य सदस्य के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।