विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने रविवार को नाहन के ऐतिहासिक चौगान में ‘राम कुमार कश्यप स्मारक’ फुटबाल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर कहा कि नाहन में फुटबाल हमेशा ही स्थानीय युवाओं का पसंदीदा खेल रहा है। उन्होंने कहा कि नाहन और सिरमौर के युवाओं ने फुटबाल में देश और विदेश स्तर पर सिरमौर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र के होनहार खिलाडि़यों ने फुटबाल के अलावा विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में सिरमौर का गौरव बढ़ाया है।
डा. बिंदल ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार हमारा युवा वर्ग नशे की ओर अग्रसर है वह अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी उर्जा का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण कार्य में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट में युवा वर्ग अपना सहयोग प्रदान कर इन अभियानों को जन आंदोलन का रूप प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और युवा समाज में फैली बुराईयों को समाप्त करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
डा. राजीव बिंदल ने टूर्नामेंट के सफल के लिए आयोजकों बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शनिवार को एशियन डवलपमेंट बैंक की टीम ने नाहन का दौरा किया और इस दौरान ऐतिहासिक नाहन चौगान को खिलाडि़यों की आवश्यकताआंे के अनुरूप सुधार पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक नाहन चौगान को खिलाडि़यों और नगरजनों की भावनाआंें और जरूरत के अनुरूप विकसित किए जाने का प्रस्ताव है।
डा. बिंदल ने विजेता और उप विजेता टीमों के अलावा प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस फुटबाल टूर्नामेंट में सात टीमों ने भाग लिया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओपी सैनी, जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, स्वर्गीय राम कुमार कश्यप के परिवार के सदस्यों के अलावा जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।