पावटा साहिब पुलिस को चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है गत दिवस पुलिस ने एक घर में घुसकर लाखों की सोने तथा नकदी पर हाथ साफ करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है गौरतलब है कि पिछले दिनों कुल 34 चोरी के मामले दर्ज हुए थे जिनमें से 24 मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया है पौंटा साहिब के तेजतर्रार एसएचओ संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है
मिली जानकारी के अनुसार सिविल हॉस्पिटल के सामने स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग में मकान में परिवार सहित रह रही एक स्टाफ नर्स के घर में चोरों ने लाखों की नकदी व सोने पर हाथ साफ कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी पावटा आईटी सेल में तैनात अनिल चौहान ने सीसीटीवी व अन्य आधार पर टेक्निकली रूप से चोर की फोटो वीडियो उपलब्ध कराई जिसके बाद एएसआई प्रकाश चंद वह हेड कांस्टेबल संदीप मामले की जांच में जुट गए ओर चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया
आज चोर को कोर्ट में पेश किया गया जहां पर चोर को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है रिमांड के दौरान चोर से चोरी किये गए सामान की रिकवरी की जाएगी तथा अन्य चोरियो के बारे में कड़ी पूछताछ की जाएगी मामले की पुष्टि करते हुए एस एच ओ संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चोरी के मामलों को हल करने में बड़ी सफलता हाथ बड़ी सफलता प्राप्त की है तथा चोरियों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है उन्होंने जनता से गुजारिश की है कि घर में व दुकानों पर निजी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं तथा कहीं बाहर जाने से पहले पुलिस को इसकी तथा पड़ोसियों को जानकारी दी जाए ज़िससे चोरी की वारदातों को रोकने में सहायता होगी उन्होंने बताया मामले कि लाखों के चोरी मामले में नासिर उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर नौ देवी नगर को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है तथा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है