पच्छाद उप चुनाव में अप्रत्याशित जीत दर्ज करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पच्छाद में प्रचार अभियान आरंभ कर दिया है । प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने गत दिवस राजगढ़ के दीदग और छोगटाली पंचायतों का दौरा करके पन्ना प्रमुख और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का डेढ वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है और प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर घर तक पहूंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक कर्मठता से कार्य करना होगा ।
बलदेव तोमर ने कहा कि प्रदेश भाजपा समिति द्वारा इस बार धर्मशाला और पच्छाद उप चुनाव में 20 हजार से अधिक मतों की लीड लेने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होने कहा कि बसाली-लाना चेता मार्ग के लिए सरकार द्वारा 13 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है । इसके अतिरिक्त दीदग स्कूल के लिए साईंस ब्लाॅक, गडोल-पीड़ग स्कूल को अपग्रेड किया गया है । यही नहीं कोटी पधोग के लिए आईटीआई स्वीकृत की गई है । राजगढ़ में परिवहन निगम का सब डिपो, चंदोल में आईपीएच का उप मण्डल कार्यालय, राजगढ़ में बीएमओ कार्यालय इत्यादि अनेक कार्य वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए है । इसी प्रकार गिरिआर क्षेत्र के सरांह में एसडीएम कार्यालय खोला गया । इसके अतिरिक्त सरांह के लिए लोक निर्माण का मण्डल कार्यालय, गगल शकोर के लिए उप मण्डल कार्यालय, नारग के लिए आईपीएच का उप मण्डल कार्यालय इत्यादि अनेक उपलब्यिां है जिस बारे सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को जानकारी देगें ।
बलदेव तोमर ने कहा कि शीघ्र ही कांगड़ा में अंतराष्ट्रीय स्तर की इनवेस्टर मीट होने जा रही है जिसमें 85 हजार करोड़ के निवेश के समझौता हस्ताक्षर होने की संभावना है जबकि 50 हजार से अधिक निवेश के एमओयू साइन हो चुके हैं । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के इस भगीरथी प्रयासों से प्रदेश में औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात होगा और राज्य के युवाओं को उनकी काबलियत के आधार पर घरद्वार पर रोजगार उपलब्ध होगा । उन्होने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया जबकि पूर्व उद्योग मंत्री एवं प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री इनवेस्टर मीट के नाम पर ड्रामा करते रहे और धरातल पर कुछ नहीं हुंआ है ।