( जसवीर सिंह हंस ) जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी व जिला कांग्रेस महासचिब विशाल वालिया ने लोक निर्माण विभाग , विधुत विभाग , आई पी एच विभाग के अधिकारियों पर भाजपा समर्थित ठेकेदारो ने अपने चहेतों को ठेके देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पूरे मामले उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि जिस स्तर पर भी गड़बड़ियां हो रही है। उन के विरुद्ध सख्त करवाही हो सके ।कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस
समर्थित ठेकेदारों की पेमेंट तक रोक दी गई है तथा भाजपा समर्थित जिन ठेकेदारों ने बाद में काम किया उनको पहले पेमेंट की जा रही है
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी व जिला कांग्रेस महासचिब विशाल वालिया ने कहा कि स्थानीय विधायक सुखराम के दबाव में उच्चाधिकारी केवल भाजपा समर्थित ठेकेदारों को ठेके दे रहे हैं। कांग्रेस समर्थित ठेकेदारों को कई बार टेंडर प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। वीरवार को अजय सोलंकी ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित ठेकेदार हैं केवल उन्हें ही कार्य दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के दबाव में विभाग के अधिकारी चहेते ठेकेदारों पर कृपा कर रहे हैं। । उनके नाम पर कार्य लेकर फिर उसे अपने लोगों को बांटा जा रहा है।उन्होंने बताया कि भाजपा ने लोक निर्माण विभाग , विधुत विभाग , आई पी एच विभाग के अधिकारियों को एक माह तक का समय दिया है। इस बीच अन्य ठेकेदारों को कार्य नहीं मिलने पर न्यायालय की शरण में जाने और लोक निर्माण विभाग , विधुत विभाग , आई पी एच विभाग के अधिकारियों कार्यालय के में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
व जिला कांग्रेस महासचिब विशाल वालिया ने कहा कि शहर के लोक निर्माण विभाग , विधुत विभाग , आई पी एच विभाग में फिर से गड़बड़झाले चल रहे हैं। पहले खेल बड़े प्रोजेक्टस के लिए होते थे और अब छोटे प्रोजेक्ट में बड़े खेल चल रहे हैं। जिम्मेदार अफसर चहेतों को ठेके देने के लिए नियम तार तार कर रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के छुटभेया नेता ठेकेदार बनकर विभागों को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं तथा शहर में धोंस जमाते फिर रहे हैं कि जब तक हमारी सरकार हमें ही ठेके मिलेंगे |
उधर विद्युत विभाग के एक्स ई एन ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि टेंडर उसी ठेकेदार को दिए जाते हैं जो कि उसकी कंडीशन को क्वालीफाई करता है। ऐसे में लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं । वही लोक निर्माण विभाग के एक्स ई एन परमोद उप्रेती ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है किसी ठेकेदार की पेमेंट नहीं रोकी गयी है ना ही किसी के कहने पर टेंडर हुआ है सभी टेंडर पर्क्रिया अनुसार हो रहे है |