( जसवीर सिंह हंस ) प्रदेश में केंद्र सरकार लोगों को शुद्ध व साफ देने पानी देने के दावे कर रही है वही एक और पावटा साहिब के सिरमौरी साल में पानी की लाइन से कोबरा सांप निकला है जिसकी लंबाई करीब 8 फुट हैं पीने के पानी की लाइन से सांप मिलने के बाद लोगों में आईपीएच विभाग के विरुद्ध रोष है लोगों का कहना है कि यह पानी का स्त्रोत्र गांव के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराता है मिली जानकारी के अनुसार पावटा साहिब के सिरमौरी ताल में एक बावड़ी है जहां से ग्रामीणों को पीने का पानी आईपीएच विभाग द्वारा सप्लाई किया जाता है
गत दिवस ग्रामीणों पानी की सप्लाई बंद होने के बाद जब मौके पर आईपीएच विभाग के एक कर्मचारी के साथ जाकर जांच की तो पता चला की एक लाइन में सांप घुसा हुआ है जब उसको बाहर निकालने का प्रयास किया गया तो वह मरा हुआ पाया गया ग्रामीणों का आरोप है बागड़ी की सफाई व मरम्मत करने के लिए कुछ बजट आया था परंतु जे ई ने वह बजट का पैसा मौके पर नहीं लगाया तथा इसके बाद पानी के स्रोत में इस प्रकार से जीव जंतु आना शुरू हो गए है वहीं ग्रामीणों में इसके बाद दहशत का माहौल बन गया है कि वह कहीं जहरीला पानी तो नहीं पी रहे
जहां एक और भाजपा के छूटभैया नेता आईपीएच विभाग में ठेके लेकर सरकार को चूना लगाने में लगे हुए हैं तथा शहर में एक छूटभैया नेता बोर करकर पैसे हड़पने में जुड़ा हुआ है वहीं ग्रामीणों को गंदा तथा जहरीला पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है वहीं विधायक सुखराम चौधरी जो की सिंचाई विभाग में बड़ी-बड़ी योजनाओ के दावे करते हैं आईपीएल में सांप आने के बाद चुप्पी साध कर बैठ गए हैं यदि जल्दी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बात कर अधिकारियों के विरोध प्रदर्शन करेंगे | इस विषय पर आईपीएच विभाग के एक्सियन से बात की तो उनका कहना था कि ग्रामीणों को वैसे तो पानी की लिफ्ट की योजना से का पानी उपलब्ध कराया जाता है परंतु बरसात के मौसम में बावड़ी का पानी उपलब्ध होता है | उनको गत दिवस इस विषय पर जानकारी मिली थी कि योजना में सांप मिला है तथा उन्होंने बावड़ी तथा स्टोरेज टैंक की सफाई करवा दी है वही आईपीएच विभाग के एक्सियन का कहना था कि ग्रामीणों का यह आरोप निराधार है कि किसी प्रकार का बजट आया था तथा उसको नहीं लगाया गया हैवही इस विषय पर आईपीएच विभाग के एसडीओ काला सिंह का कहना है कि क्योंकि यह बावड़ी जंगल में बनी हुई है वहां पर जीव जंतु जाली में से बावड़ी में किसी कारण चले जाते हैं जल्द ही इस समस्या का भी समाधान करवा दिया जाएगा |