( जसवीर सिंह हंस ) अजय कृष्ण शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने बताया कि उनके द्वारा गरीब व जरूरतमन्द बच्चों को पढ़ाने के लिए छठी बटालियन में “पुलिस निशुल्क पाठशाला” की सफल शुरुआत व बेहतरीन परिणामों को देखते हुये पुलिस लाइन नाहन में भी उसी तरह की “द्वितीय पुलिस निशुल्क पाठशाला” शुरूआत की जा रही हैं, जिसमें जमा दो के विज्ञान विषय के उन्ही जरूरतमन्द बच्चो को पढ़ाया जायगा जो पढ़ाई के लिए गंभीर हैं । इस पाठशाला में हर रविवार को 10.00 AM बजे से 01.00 PM तक कक्षाएं चलेगी । इस पुलिस निशुल्क पाठशाला में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के अध्यापकों द्वारा गणित केमिस्ट्री व फिजिक्स विषयों को पढ़ाया जायगा । इस पाठशाला में दाखिला लेने के लिए दिनांक 29-09-2019 को पुलिस लाइन नाहन में एक परीक्षा का आयोजन किया जायगा ओर जो बच्चे उस परीक्षा में पास होंगे, केवल उन्ही बच्चों को इस निशुल्क पाठशाला में दाखिला दिया जायगा ।एसपी ने बताया कि इस पाठशाला के लिए उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो ट्यूशन आर्थिक कारणों के चलते नहीं ले सकते
गौरतलब है सिरमौर के धौलाकुआं स्थित आईआरबी छठी बटालियन में कमांडेट रहते अजय कृष्ण शर्मा ने आईआरबी के कैंपस में गरीब बच्चों के लिए एक नि:शुल्क कोचिगं सेंटर (पुलिस की पाठशाला) भी चलाया था । जिसमें आज भी आईआरबी के अधिकारी व जवान क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को विभित्र प्रकार की नि:शुल्क कोचिगं व शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
विदित रहे कि जिला सिरमौर के धौलाकुआं स्थित आईआरबी छठी बटालियन के कमांडेट रहते अजय कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में जहां पूरे जिला सिरमौर में कॉलेज व स्कूल स्तर पर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया था | जिला सिरमौर के धौलाकुआं स्थित छठी आईआरबी के कमांडेट अजय कृष्ण शर्मा को दिल्ली की समाजसेवी संस्था अधिकार मंच द्वारा छ: दिसंबर को दिल्ली स्टार अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया था । दिल्ली की समाजसेवी संस्था अधिकार मंच के महासचिव सतेंद्र त्रिपाठी ने आईआरबी छठी बटालियल धौलाकुआं के कमांडेट अजय कृष्ण शर्मा को राजधानी दिल्ली में पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा में अहम कार्य करने के लिए यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल द्वारा दिया गया था ।