( नीना गौतम ) जिला कुल्लू के मनाली स्थित सजला गांव में भगवान विष्णु के मंदिर से चोर मूर्ति पर लगा, मुकुट व अन्य आभूषणों को ले गया। चोर ने पहले मंदिर में शीश नवाया व हाथ जोड़कर माफी मांगी और भगवान की मूर्ति पर पहनाए मुकुट को उठाकर चला गया। पूरी वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है। मुकुट व आभूषण समेटने के बाद दोबारा चोर ने हाथ जोड़कर भगवान से माफी मांगी और दरवाजा बंद करके रफचक्कर हो गया।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर ने आधी रात करीब 2 बजे घटना को अंजाम दिया है। भगवान विष्णु के मंदिर में चोरी की खबर सुनकर घाटी के लोग आहत हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है चोर भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हुआ चोरी का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया की पन्ना लाल ने भगवान विष्णु के मंदिर में चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्जकर छानवीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा दिख रहा है, चोर जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।