कई दिनों से बंद शिलाई एन एच 707 बहाल कर दिया गया है बता दें कि सड़क बंद होने के बाद पहले यात्रियों को ट्रैक्टर और जेसीबी के माध्यम से पहुंचाया गया उसके बाद वैकल्पिक मार्ग तैयार किए गए थे छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही इस वैकल्पिक मार्ग से की गई स्थानीय लोगों ने गिरी नदी में दो मार्ग बनाकर बसों की आवाजाही शुरू कर दी थी अब यह सारी समस्याएं दूर हो चुकी है नेशनल हाईवे विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद छोटी बड़ी मशीनों से अभी छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है 16 दिनों तक यहां पर भारी भूस्खलन के कारण लोग खड़े भी नहीं हो पा रहे थे अब आज आवाजाही शुरू हो गई है ट्रांसगिरी की 70 पंचायतों को अब मिलेगी राहत।
पंचायत प्रधान सतौन ने अधिशासी अभियंता व एसडीएम का तहे दिल से शुक्रिया किया उन्होंने कहा कि आप सभी अधिकारियों की मशक्कत के बाद आज इस समस्या का समाधान हुआ है | मौके पर मौजूद एसडीएम एल आर वर्मा ने बताया कि प्रशासन लगातार लोगों की सुविधाओं के लिए कार्य कर रहा था लोगों तथा सुविधाएं पहुंचा रहा था 17 दिनों से जो भी यहां की जनता ने मांग की लोगों तक पहुंचाया गया बाहर हो गई है अब लोगों को राहत मिल जाएगी
अधिशासी अभियंता ने बताया कि दो बड़ी मशीनें दो डोजर एक जेसीबी के माध्यम से 17 दिनों से लगातार सड़क खोलने का कार्य किया जा रहा था आज की सड़क को बहाल कर दी गई है लोगों की सुविधाओं के लिए तो दो जहां पर और तैनात किए जाएंगे ताकि कोई समस्या हो तो जल्द बहाल किया जाएगा | इस मोके पर एस एच ओ पुरुवाला विजय रघुवंशी भी मोके पर मोजूद रहे |