कुल्लू जिला की एक महिला पत्रकार की ओर से जब जिला के एक बड़े अधिकारी से किसी मामले के संबंध में भेजी गई आरटीआई के संबंध में सूचना मांगी गई तो उक्त अधिकारी पत्रकार के ऊपर भड़क गए। यही नहीं उक्त अधिकारी द्वारा महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। पत्रकार ने इसकी शिकायत उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा और पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह को पत्र के माध्यम से की है।
महिला पत्रकार के अनुसार उन्होंने किसी मामले को लेकर संबंधित अधिकारी से आरटीआइ के तहत सूचना मांगी थी। उन्होंने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत 15 सितंबर को उन्होंने संबंधित अधिकारी से जानकारी मांगी थी। उनके द्वारा भेजी गई आरटीआई का जबाव 19 अक्टूबर को अधिकारी से उन्हें प्राप्त हुआ जिसके अनुसार दो पेज की जानकारी की फीस जमा करवाने बारे कहा गया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जब संबंधित अधिकारी से यह जानकारी दस्ती प्राप्त करने के लिए बुधवार को वह उक्त अधिकारी के कार्यालय पहुंची और उनसे जानकारी दस्ती मांगी तो अधिकारी जानकारी दस्ती देने के लिए आनकानी करने लगे और पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस इस अभद्र व्यवहार के संबंध में उन्होंने उक्त अधिकारी की उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात कही तो अधिकारी का जबाव था कि आप जो मर्जी कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस संबंध में महिला पत्रकार ने उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा को अवगत करवाया और उसके बाद एसपी कुल्लू को पत्र के माध्यम से शिकायत की। इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, श्रम एवं रोजगार मंत्री वीरेंद्र सिंह और निदेशक श्रम एवं रोजगार विभाग को भी पत्र के माध्यम से शिकायत कर उक्त अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। महिला पत्रकार के अनुसार जिला रोजगार अधिकारी के अभद्र व्यवहार से वह काफी आहत हैं और अधिकारी ने अपने कार्यालय में चार अन्य लोगों के सामने महिला पत्रकार के सम्मान को भी ठेस पहुंचाई है जिसको लेकर वह मानहानि की भी शिकायत की जाएगी।
महिला पत्रकार की ओर से अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार करने बारे लिखित शिकायत मिली है जिस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी : प्रियंक गुप्त डीएसपी, कुल्लू