31 अक्तूबर विधान सभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिंदल ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (छात्रा) पाठशाला पांवटा साहिब में 27वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारम्भ किया।
डा. ंिबंदल ने कहा कि बाल विकास कांग्रेस बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न करने, उनकी रचनात्मकता को उजागर करने, और उनकी कल्पना को साकार करने का अवसर प्रदान करती है। विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को ऐसा मंच प्रदान करता है जो नवाचार, शोध विश्लेषण से परिणाम तक पहुंचने हेतु प्रेरित करता है।
उन्होने कहा कि सरकार बच्चों में वैज्ञानिक प्रव ृति जागृत करने के लिए स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापति कर रही है ताकि बच्चों को स्कूलों में अच्छे स्तर की प्रयोगशाला प्रदान की जा सके। उन्होने कहा कि सरकार का लक्ष्य नवाचार को बढावा देना है जिसके लिये भारत सरकार ने स्टार्ट अप इंडिया जैसे कार्यक्रम चलाये है।
इस मौके पर पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है हमारी सरकार का लक्ष्य है कि भारत विज्ञान के क्षेत्र मंे ओर आगे बढे और आने वाले समय में जिला सिरमौर के छात्र-छात्राऐं विज्ञान के क्षेत्र में नाम कमाकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगें।
इससे पूर्व जिला विज्ञान पर्यवेक्षक शालु परमार ने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस हिमकोस्ट शिमला व उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा के सोजन्य से छः विज्ञान गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विज्ञान परियोजना प्रतियोगिता, विज्ञान मॉडल, विज्ञान प्रश्नोतरी, गणित ऑलपियाड और विज्ञान स्किट शामिल है। बाल विज्ञान कांग्रेस के विजेता बिलासपुर मे होने वाले प्रदेश स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेगें।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष नवीन शर्मा, एसडीएम पांवटा साहिब एल.आर. वर्मा, उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा विपिन कुमार, प्रधानचार्य रविन्द्र सहित जिला के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक उपस्थित थे।