उपायुक्त सिरमौर ने हरी झण्डी दिखाकर रन फोर यूनीटी मिनी मैराथन का किया शुभारम्भ

उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के परूथी ने नाहन के चौगान में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जंयती पर रन फॉर यूनीटी के लिए विभिन्न स्कूलो के छात्र एंव छात्राओं, पुलिस विभाग, और विभिन्न विभागांे के  प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन का शुभारंभ किया।


      उन्होने बताया कि रन फोर यूनिटी का लक्ष्य सभी नागरिको को एक दिशा में चलकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के लक्ष्य को पूरा करना है उन्होनें कहा कि सरदार पटेल हमारे लिए प्ररेणा के सो्रत है जिन्होनें पूरे देश के लिए एकता अखंडता का सपना देखा था ।

You may also likePosts


          उपायुक्त सिरमौर ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2014 से हम 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे है। रन फॅार यूनिटी के माध्यम से मिनी मैराथन का आयोजन कर लोगो को शारिरीक रूप से सशक्त कर तैयार किया जा रहा है। और सभी वर्गो के लोगों का इस मैराथन में भाग लेने से एक भारत श्रेष्ठ भारत का सापना भी पूरा होगा।
       

 उन्होनें बताया कि इस मिनी मैराथन की शुरूआत चौगान से शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक (छात्र) पाठशाला से महिमा लाईब्रेरी के बाद विला राउंड होते हुए वापिस एसएफडीए हॉल से चौगान पर आकर समाप्त हुई।इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय के प्रागंण में उपायुक्त सिरमौर ने सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, सहायक उपायुक्त प्रियंका चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र ठाकुर और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपास्थित थे।
                           

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!