भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर सुखराम चौधरी द्वारा अपने चहेते अरविंद गुप्ता को काबिज करने के बाद भाजपा की फूट खुलकर सामने आ गई है गौरतलब है कि सुखराम चौधरी ने यह सब अपने एमएलए की दावेदारी सलामत रखने के लिए किया है यह हम नहीं भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं का आरोप है
भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष तोमर जोकि भाजपा मंडल अध्यक्ष के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे तथा आंतभोज के उभरते हुए तथा क्षेत्र के हजारों लोगों की दिल की धड़कन है जिनको क्षेत्र के लोग गरीबों के मसीहा के रूप में जानते हैं तथा प्रदेश में एक अलग पहचान बनाये हुए मनीष तोमर ने आरोप लगाया कि मंडल अध्यक्ष के लिए कुल 14 नाम सामने आए थे जिनमें से 5 लोगों के नाम कल हाईकमान को भेजे जाने थे परंतु सुखराम चौधरी ने छल कपट कर कर अरविंद गुप्ता को इस पद पर काबिज कर दिया
मनीष तोमर का आरोप है कि अपनी एमएलए की कुर्सी खिसक ना जाए इसके लिए सुखराम चौधरी यह सब छल कपट कर रहे हैं मनीष चौधरी का आरोप है कि मनीष तोमर का आरोप है कि सुखराम चौधरी ने भाजपा का सत्यानाश कर दिया है तथा वरिष्ठ भाजपा नेताओं तथा अन्य भाजपा नेताओं की अनदेखी कर वह भाजपा को बर्बाद करने में तुले हुए हैं इस सब से यही सामने आया है कि क्षेत्र में आने वाले समय में भाजपा की आंतरिक राय खुलकर सामने आ सकती है तथा इसका नुकसान भाजपा को उठाना पड़ सकता है