सिरमौर जिले के विभागों में खुलेआम भ्रष्टाचार ,जनता रिश्वत देकर करवा रही काम , शिकायतकर्ता ना मिलने से विजिलेंस टीम मजबूर

( जसवीर सिंह हंस ) जी हां सिरमौर जिले के लगभग सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है तत्पर कारेवाही के लिए तैयार बैठी विजिलेंस टीम जिसमें ईमानदार अधिकारी पूरी कार्रवाई के साथ पूरी कार्रवाई करने के लिए तैयार बैठे हैं परंतु विजिलेंस की मजबूरी देखिए शिकायतकर्ता शिकायत करने को तैयार नहीं है कहीं से खबर मिलने के बाद यदि विजिलेंस टीम जानकारी इकट्ठा करती है तो शिकायतकर्ता लिख देने से इंकार कर देता है वही विजिलेंस टीम जिले में भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध शिकायत करता ना मिलने के कारण मजबूर है क्योंकि कानून से उनके हाथ बंधे हुए हैं भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत शिकायतकर्ता शिकायत करता है तो उसके बाद ही भ्रष्टाचारी को रंगे हाथ या अन्य सबूतों के साथ गिरफ्तार किया जा सकता है |

परन्तु जिले का दुर्भाग्य देखिए लोग या तो मजबूरी है या खुशी से या अपने दो नंबर के काम निकलवाने के चक्कर में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं जहां एक और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने तथा अन्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यक्रम चलाने की बात कर रहे हैं वहीं लोगों का रुझान पैसे देकर काम करवाने की तरफ हो रहा है इससे साफ संदेश जा रहा है कि लोग अपने गोरखधंधे चलाने के लिए तथा दो नंबर के काम करवाने के लिए पैसे दे रहे हैं हां कुछ एक मजबूर लोग भी हैं जिनमें गरीब लोग हैं जो इस कानूनी दांवपेच में नहीं पड़ना चाहते तथा कुछ लोग गरीब लोग यह सोचते हैं कि बाद में उनको तंग किया जाएगा उनका काम नहीं हो पाएगा जिसके बाद विजिलेंस को कार्रवाई करने में मुश्किलें सामने आ रही है वही विजिलेंस के अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर तथा लैंडलाइन नंबर भी जारी किए हुए हैं यदि जिले में किसी को कोई भ्रष्टाचार तथा पैसे की डिमांड कर रहा है से नाहन संपर्क कर सकते हैं | भ्रष्टाचार से पीड़ित लोग विजिलेंस डी एस पी को 9418471972 पर संपर्क कर सकते है |

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!