( नीना गौतम ) कुल्लू जिले के आनी पुलिस ने रविवार देर रात एनएच 305 पर आनी से 5 किलोमीटर दूर निगान चौक पर नाके के दौरान 4 किलो 36 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना प्रभारी आनी सीआर चौधरी की अगुवाई में एएसआई पुष्प देव शर्मा और हेड कांस्टेबल प्रीतम की एक टीम निगान चौक में नाके पर थी कि रात करीब साढ़े नौ बजे छतरी, शवाड की ओर से आ रहे एक ट्रक जिसका नंबर एचपी 65 6185 था, को जब पुलिस टीम ने रोका और तलाशी ली तो बैग में से चरस बरामद की गई। जिसका वजन करने पर यह 4 किलो 36 ग्राम पाई गई।
जिसके बाद पुलिस ट्रक चालक चेत राम पुत्र कालू राम गांव करशेई डाकघर बिहणी तहसील छतरी, जिला मंडी और जगदेव पुत्र मनी राम निवासी टिपरी डाकघर ढैहर तहसील आनी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की पूरी तफ्तीश में जुटी है कि चरस की इतनी खेप कहां जा रही थी और कहां से लाई गई। इस नशीले कारोबार का धंधा कहां से फल फुल रहा है, इस पूरे मामले की छानबीन करने में पुलिस जुटी है। बतातें चलें कि कुल्लू जिला में एसपी कुल्लू के नेतृत्व में इस अवैध नशीले कारोबार के खात्मे के लिए जिला पुलिस ने अभियान छेड दिया है।