( धनेश गौतम ) कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा है कि इन्वेस्ट मीट के बहाने प्रदेश की धरती को बेचने का मसौदा सरकार ने तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है और खान तो सरकार को कोई विशेष पैकेज लाना चाहिए था लेकिन यहां तो प्रदेश के पहाड़ों को करोड़ों पतियों को बेचने का मसौदा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों के प्रति बिल्कुल असंवेदनशील शील है और बाहरी लोगों को रोजगार देकर प्रदेश के वेरोजगरों के साथ छल कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले शिमला में बाहरी राज्यों के लोगों को नोकरी देने व अब आरएसएस के बाहरी लोगों को बड़े पदों पर मनोनीत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन के प्रति भी बिल्कुल गंभीर नहीं है।
पहले पर्यटन व्यवसायियों का नारा था कि पर्यटन बढ़ाओ और आज पर्यटन बचाओ का नारा लग रहा है। रोजगार व पर्यटन पर काम न होने से प्रदेश के युवाओं के साथ छल हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन कृत्यों का विरोध करती है। और कड़ी आलोचना भी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस संबंध में 6 से 14 नवंबर तक आर्थिक मंदी,मंहगाई,बेरोजगारी,बिगड़ती कानून व्यवस्था सड़कों की दुर्दशा सहित प्रादेशिक मुद्दों पर पूरे प्रदेश के सभी ज8ला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस कड़ी में 8 नवंबर को कुल्लू जिला में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अगुवाई में विशाल प्रदर्शन होगा। इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल,नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, समस्त विधायक,जिला व ब्लाक के सभी पदाधिकारी,संगठन व बूथ स्तर के सभी पदाधिकारी, कांग्रेस के पूर्व व वर्तमान पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी भूमिका में सरकार की आलोकतांत्रिक नीतियों एवं जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध सजग है। जबकि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार जनहित के मुद्दों पर असंवेदशील है।