नाॅर्थपाल वैब सर्विसस ने हिमालयन इंजीनियरिंग कालेज के 22 विद्यार्थी किये शोर्टलिस्टिड

हिमालयन ग्रुप आॅफ प्रोफेशनल इंस्टीटयूशन्स के इंजीनियरिंग कालिज के 22 विद्यार्थियों को नाॅर्थपाल वैब सर्विसस द्वारा शोर्टलिस्टिड किया गया। यह कैम्पस प्लेसमैंट ड््राईव बीटैक सीएसई, मैकेनिकल एवं इलैक्ट्ोनिक्स के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी, जिसमें कालेज के 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्लेसमैंट ड््राईव की शुरूवात कम्पनी की मैनेजिंग डायरेक्टर अमनदीप कौर एवं उनकी टीम द्वारा प्रीप्लेसमैंट वार्ता से शुरू की। इसके बाद विद्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया तत्पश्चात टैक्निकल साक्षात्कार हुआ जिसमें से 22 विद्यार्थियों को शोर्टलिस्टिड किया गया। जिनका फाईनल साक्षात्कार अगले सप्ताह कम्पनी कार्यालय में होगा।

कम्पनी की मैनेजिंग डायरेक्टर अमनदीप कौर एवं उनकी टीम ने इस कैम्पस प्लेसमैंट कैम्प के आयोजन पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि कम्पनी द्वारा उन्ही विद्यार्थियों को अधिक पसन्द किया जाता है जो हर लिहाज से कंपनी के लिए फिट हो, यानी ऐसे विद्यार्थी जो मल्टी टास्कर होने के साथ-साथ कम्युनिकेशन में भी माहिर हो। प्लेसमैंट ड््राईव में शामिल हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा और ज्ञान के चलते उन्हे अपने लिए भावी स्टाफ चुनने में काफी आसानी हुई। हिमालयन ग्रुप आॅफ प्रोफेशनल इन्स्टीटयूशन्स के टै्निंग एवं प्लेसमैंट आफिसर प्रवीन शर्मा ने शोर्टलिस्टिड विद्यार्थियों को अन्तिम साक्षात्मकार में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनायें दी और कहा कि रोजगार प्राप्त करने के लिए अपनी शेैक्षिणिक योग्यता के साथ-साथ व्यक्तिव विकास की ओर भी ध्यान देना चाहिए। वही हिमालयन इस्टीटयूट आॅफ इंजीनियरिंग एवं टैक्नोलोजी के डायरेक्टर डाक्टर विकास सोलंकी ने भी विद्यार्थियों को अतिंम साक्षात्कार के लिए बधाई दी और कहा कि हिमालयन ग्रुप समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता रहता है जिससे विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिलता है। उन्होने विद्यार्थियों को अंितम साक्षात्कार में लिए बधाई दी ।

You may also likePosts

हिमालयन ग्रुप आॅफ प्रोफेशनल इन्स्टीटयूशन्स के चेयरमैन रजनीश बंसल ने नाॅर्थपाल वैब सर्विसस की मैनेजिंग डायरेक्टर अमनदीप कौर एवं उनकी टीम का धन्यवाद करते किया तथा उन्होने ट्ैनिंग एवं प्लेसमैंट विभाग की ओर से बेहतर कल की खोज करने के लिए किये गये प्रयासो की भी सराहना की। उन्होने शोर्टलिस्टिड विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आपके लिए नोकरी पाना ही काफी नही है इसके लिए आपको अपने कौशल को निखारना होगा, यदि आप अपने कौशल को निखारे बिना कार्य में जुट जायेगें तो परिश्रम के बावजूद भी सफलता संदिग्ध रहेगी इसलिए पूरी कुशलता के साथ मेहनत करें, काम में उर्जा लगाये और आगे बढे। विकास बंसल, वाईस चेयरमैन, हिमालयन ग्रुप ने भी शोर्टलिस्टिड विद्यार्थियों को अपनी शुभमनायें दी और कहा कि कामयाबी मिलती है भागदौड से और भागदौड करने के लिए अवसर की जरूरत होती है इसलिए हर अवसर का सही इस्तेमाल करें और अपने भविष्य को उज्जवल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।

कि कुछ विद्यार्थी अकल या काबिलियत की कमी के कारण नाकामयाब नही होते बल्कि इरादा, रास्ता, समर्पण और अनुशासन की कमी के कारण नाकामयाब होते है। इसलिए अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें और अपने लक्ष्य पर सजग खडें रहें। उन्होने कहा कि आज कम्पनियों को कर्मठ, मेहनती, अनुशासनप्रिय विद्यार्थियों की जरूरत है जिसको पूरा करने के लिए हिमालयन ग्रुप प्रयासरत है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!