( धनेश गौतम ) शिमला के जुब्बल में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिला मंडी के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की होनहार बालाओं ने प्रदेश भर में मंडी जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के स्कूलों से आई छात्राओं ने अपने-अपने जिला का लोकनृत्य व अन्य प्रतियोगिता में बखूबी प्रदर्शन किया व अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस कड़ी में राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरयारा की छात्राओं ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में जिला मंडी का प्रतिनिधित्व किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
इन छात्राओं को राज्य स्तर पर पहुंचाने में संगीत विषय के विशारद और स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता एवं वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन भारद्वाज का विशेष योगदान व मार्गदर्शन रहा। पवन भारद्वाज जिला मंडी के एक छोटे से गांव तुंगल के रहने बाले हैं और 2012 से लेकर आजतक जिला मंडी की आईटीआई व सरकारी एवं निजी स्कूलों में कला और संस्कृति के उत्थान के लिए अपना योगदान व मार्गदर्शन दे रहे हैं। इनके मार्गदर्शन में जिला में कला संस्कृति की अलख जगी है। यही कारण है कि जिला मंडी के कई स्कूल कला संस्कृति में प्रथम स्थान पर रहते हैं। पवन भारद्वाज इसके अलावा समाज सेवा में भी हमेशा आगे रहते हैं।
जैसे ही विजेता टीम अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर स्कूल पहुंची तो एसएमसी,पीटीए व स्कूल प्रबंधन ने टीम व टीम के मार्गदर्शक पवन भारद्वाज का भव्य स्वागत किया। स्कूल के प्रिंसिपल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है और पवन भारद्वाज की तरह समाज सेवक होना जिला के लिए गौरव की बात है जो कला संस्कृति के उत्थान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। प्रदेश भर में स्कूल के प्रथम आने पर जहां स्कूल में जश्न का माहौल है वहीं पूरे जिला में भी खुशी का माहौल है।