( नीना गौतम ) तीस हजारी अदालत परिसर में 2 नवंबर को दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर सोमवार को मनाली के वकीलों में भी हड़ताल की। वकीलों द्वारा हड़ताल करने से न्यायालय में कार्य प्रभावित रहा। बार एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष छविंद्र
ठाकुर की अध्यक्षता में वकीलों ने न्यायालय परिसर में पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और दोषियों पर कड़ी करवाई करने की मांग की। बार एसोसिएशन मनाली ने माननीय न्यायधीश को एक प्रस्ताव भी पेश किया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष छविंद्र ठाकुर ने कहा कि मनाली बार एसोसिएशन दिल्ली के वकीलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा वकीलों के साथ किये गए अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा करते है और दोषियों पर शीघ्र अति शीघ्र कड़ी करवाई की मांग करते है। ठाकुर ने कहा कि आज बार एसोसिएशन भी हड़ताल पर है जिससे अदालत का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।