कुल्लू-भुंतर के गुरुद्वारों में गुरू नानक जी के प्रकाशोत्सव की धूम

( नीना गौतम ) कुल्लू स्थित आखाड़ा बाजार में गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया। प्रकाश उत्सव के इस मौके पर मंत्री गोविंद सिंह ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारा में माथा टेककर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की और यहां आयोजित भव्य समारोह में भाग लिया। इस पावन अवसर पर मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर,करुणा,समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्प लें।

उन्होंने गुरू नानक देव जी के दर्शाए मार्ग का नुसरण कर अपने जीवन को सार्थक बनाने का लोगों से आग्रह किया। गोविंद सिंह ने कहा कि गुरू की महिमा और कृपा पर सभी धर्मों के लोगों पर सदियों से आस्था रही है। साधु-संतो की संगत से व्यक्ति अपने जीवन के हर विकार से मुक्ति प्राप्त कर सकता है। समाज में एक आदर्श जीवन जीने की विधाओं को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में परम्पराओं, नैतिक मूल्यों का प्रवाह और सुसंस्कृत बनने का विचार केवल महान पुरूषों की संगत और उनके विचारों का अनुसरण से ही संभव है। उन्होंने कहा कि मानव शरीर बड़ी
मुश्किल से प्राप्त होता है जहां ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है।

You may also likePosts

अध्यात्म के समान कोई दौलत नहीं है जो व्यक्ति का बौद्धिक और वैचारिक विकास करता है। उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से व्यक्ति व समाज की सेवा करना परमधर्म है और हमें ऐसे संस्कार और विचारों का संचार भावी पीढ़ी को देने की नितांत आवश्यकता है। गुरूद्वारा परिसर में होगी औषधालय व फिजीयोथेरेपी की सुविधा इस अवसर पर वन मंत्री ने गुरूद्वारा परिसर में बाबा नानक औषधालय, पिजीयोथेरेपी केन्द्र और बच्चों के ट्यूशन केन्द्र का विधिवत उद्घाटन किया। औषधालय में गरीब व जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क उपचार व दवाईयों की सुविधा प्रदान की गई है। कार सेवा दल कुल्लू अनेक सामाजिक कार्यों का निष्पादन नि:स्वार्थ भाव से कर रहा है और अधिक से अधिक लोगों को सामाजिक सरोकार के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। मंत्री ने इस मौके पर गुरूद्वारे के लोगो का भी विधिवत विमोचन किया।

इसके अलावा, गुरूद्वारा में प्रतिदिन लंगर का आयोजन किया जाएगा। यह लंगर पूर्व में सप्ताह में एक बार ही आयोजित किया जाता था। गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को गुरूद्वारे में निर्माण कार्यो के लिए पांच लाख रूपये की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने अपनी ओर से गुरूद्वारा के अन्य कार्य-कलापों के लिए एक लाख रूपये की राशि भी प्रदान की। इससे पूर्व, मंत्री ने काईस गांव का दौरा किया और भालू के हमले में घायल युवक का कुशलक्षेम पूछा और परिजनों से बातचीत की। सेवादल संस्था के प्रमुख मनदीप सिंह डांग अपनी पूरी टीम के साथ गुरुद्वारे की सेवा में कई दिनों से लगातार जुटे रहे यह संस्था हमेशा ही धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेती है और जरूरतमंदों की सहायता के लिए भी तत्पर रहती है। जन्म उत्सव केएक दिन पहले सोमवार को भुंतर और कुल्लू के अनुयायियों ने गुरु नानक देव जी की शानदार झांकी निकाल कर समाज में एकता का संदेश देते हुए भाईचारा कायम किया। वहीं भुंतर के गुरुद्वारे श्री ग्रंथ साहब जी में गुरुनानक देव जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया जिसमें बड़ी संख्या में संगतों ने शिरकत की। सुंदर सिंह ठाकुर विधायक कुल्लू सदर साथ इस पावन अवसर पर गुरद्वारे में कई विशिष्ट व्यक्ति मौज़ूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!