( नीना गौतम )जिला लाहुल-पीति में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से जहां पारा माईनस तक जा पहुंचा है। वहीं कई ग्रामीण क्षेत्र भी बर्फ की सफेद चादर से ढ़क चुके हैं। लाहुल घाटी की पटन वैली में भी बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। जिसमें घाटी के युवा स्कीइंग का मजा ले रहे हैं। पटन वैली में कई क्षेत्रों पर ढलानदार जगह मौजूद है जहां बर्फ की सफेद चादर के बीच युवा स्कीइंग कर रहे हैं। वहीं अगर इन ढलानों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए तो यहां पर रोमांचकारी स्कीइंग खेल को बढ़ावा दिया जा सकता है और यहां प्रशिक्षुओं को भी स्कीइंग की ट्रेनिंग दी जा सकती है।
इन दिनों स्थानीय गांव जोबरंग के कुछ युवा रोजाना स्कीइंग का अभ्यास करने में जुटे हुए हैं। वहीं अन्य युवाओं को भी स्कीइंग के बारे में जानकारी दी जा रही है। जोबरंग के स्थानीय युवा बूगी व संजीव का कहना है कि अगर इन ढलानों को भी पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए तो शीतकालीन खेलों को यहां पर काफी बढ़ावा मिल सकता है। घाटी में कई ऐसी ढलाने मौजूद है जहां स्कीइंग सहित अन्य शीतकालीन खेलों काआयोजन किया जा सकता है। ऐसे में सरकार अगर यहां इन ढलानों को विकसित करके स्कीइंग सहित अन्य शीतकालीन खेलों का प्रशिक्षण युवाओं को देती है तो इससे घाटी के पर्यटन कारोबार में भी तेजी आएगी और यहां स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार के द्वार खुलेंगे।