देवी व देवता की आड़ में बनायक क्षेत्र में नशेड़ी युवको की टोली द्वारा आम जन को परेशान करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सुर्ख़ियो में आते ही पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने पीड़ित को पुनः थाने में तलब कर जरूरी पूछताछ की है लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि इस मामले में पाँच अक्तूबर को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने पुन दस अक्तूबर को शिकायत ले ब्यान कलमबद्ध किए थे लेकिन वीडियो व ऑडियो फुटेज के रिकॉर्ड को अभी भी पुलिस ने कब्जे में नही लिया है और ना ही कोई ठोस आगामी कार्रवाही की गई।इस बारे में जाच अधिकारी एएसआई ललित का कहना है कि शीघ्र ही दूसरे पक्ष को थाने में तलब किया जाएगा और वीडियो फुटेज भी कब्जे में लेगे।
सरकाघाट में बुजुर्ग महिला से हुई मारपीट मामले उपरांत उपरोक्त मामले में लोगो में भारी गुस्सा है और मामले में सख्त कार्रवाही की मांग उठ रही है।गौरतलब है कि पीड़ित ने वीडियो व बयान जारी कर आरोप लगाया है कि देवता व देवी का डर दिखा कर बकरे की बलि मांगी जाती है फिर लोगो पैसे ऐंठे जाते है पैसा ना देने पर लोगो को उकसा कर मारपीट तक की जाती है। तनुज शर्मा निवासी बनायक का कहना है कि पिछले लम्बे से यह धन्धा कुछ नशेड़ी किस्म के युवको द्वारा चलाया जा रहा है। यह लोग क्वारी माता मन्दिर और गुगा जंदपीर मन्दिर में अक्सर ऐसी वारदातो को अंजाम दे चुके
हलाकि पुलिस पहले भी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 451,323,504,506 व 34 के तहत शिकायत दर्ज है।लेकिन वह अपने कृत्य से बाज नही आ रहे है जिसके उपरांत आरोपियों की टोली सदस्यो द्वारा आवाज दबाने को एससीएसटी एक्ट के तहत झूठा मामला भी दर्ज करवा दिया ।तनुज ने बताया कि यह लोग गुगा जदपीर मन्दिर व जमीन जिसमें सुकेत रियासत के समय से उनके पुरखे पुजारी व प्रबन्धक के तौर पर तैनात है को भी कब्जाने की कोशिश में है और धार्मिक भावनाओ व अनुमाद में मॉब लॉचिंग करवा मेरे व परिवार की हत्या की भी साजिश रच रहे है तनुज ने मुख्यमंत्री व पुलिस से उच्च कार्रवाही व सुरक्षा की मांग की है।