कुल्लू पुलिस ने साढ़े चार महीनों में 65.456 किलोग्राम चरस की बरामद , 11 महीनों में 257 लोगों को नशे का कारोबार करते हुए किया गिरफ्तार

( नीना गौतम ) जिला पुलिस कुल्लू का नशे के कारोबार को पकडऩे का जाल मजबूत हो गया है, जहां भी कुल्लू पुलिस अपना जाल बिछा रहीहै, वहां पर नशे की तस्करी में जुड़ी मछलियां फंसती हुई नजर आ रही हैं।यह मात्र पिछले चार महीनों का आंकड़ा ही बयां कर रहा है कि कुल्लू पुलिस का नशे के विरुद्ध मास्टर प्लान कितना मजबूत हो गया है। कुल्लू के पहले युवा एसपी के मास्टर प्लान से चरस माफियों में तो हड़कंप मचा हुआ है, वहीं विभाग के पुलिस जवान भी एसपी के मार्गदर्शन पर मास्टर प्लान पर बेहतरीन कार्य कर नशे के कारोबारियों पर नुकेल कसने में काफी तेज हो गए हैं।


बता दें कि कुल्लू पुलिस का जो आंकड़ा पिछले चार महीनों के बीच नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करना है, शायद इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ होगा। जिला पुलिस कुल्लू ने विभिन्न संभावित ठिकानों के अलावा कुछ नई जगहों पर नाकाबंदी और गश्त कर काले सोने के नाम से विख्यात चरस की खेपों को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। मात्र बीते जुलाई, अगस्त,सितंबर,अक्तूबर और इस चालू नवंबर महीने में 65 किलो चरस बरामद की है। यही नहीं, दूसरा सिंथेटिक नशे को भी काफी मात्रा में पकड़ा गया है। इस वर्ष के मात्र 11 महीनों की बात की जाए तो 257 के करीब लोगों को नशे का कारोबार करते हुए गिरफ्तार किया गया है, जो हिमाचल अलावा बाहरी राज्यों में पंजाब, यूपी,हरियाणा,दिल्ली,मुंबई आदि कई क्षेत्रों से संबंध रखने वाले हैं।

You may also likePosts


सबसे ज्यादा चरस पुलिस ने चालू नवंबर महीने के मात्र 12 दिनों में पकड़ी है। पुलिस विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जुलाई महीने में पुलिस ने 16.728 किलोग्राम चरस,अफीम 527 ग्राम,हेरोइन 15.03 ग्राम,पॉपी हुक्स 355 ग्राम बरामद किया है। वहीं, अगस्त में पुलिस ने 6.616 किलोग्राम चरस,40 ग्राम अफीम,हेरोइन 88 ग्राम,पॉपी हुक्स 190 ग्राम,नशीले कैप्सूल 216 पकड़े हैं। सितंबर की बात करतें तो पुलिस ने 6.855 किलोग्राम चरस,460 ग्राम अफीम,हेरोइन 68.095 ग्रामच भांग के पौधे 9330,गांजा,4.572 किलोग्राम बरामद किया है। वहीं,अक्तूबर महीने मेंपुलिस ने 16.742 किलोग्राम चरस,11.95 ग्राम हेरोइन,अफीम 1.168 किलोग्राम, नशीली दवाइयां 650, 40,135, पॉपी स्ट्राव 49.28 किलोग्राम और भांग के पौधे 670 बरामद किए हैं।


वही, नवंबर माह के 12 दिनों के भीतर पुलिस ने 18.515 किलो ग्राम चरस,65 ग्राम चिट्टा और 12.4 ग्राम अफीम बरामद किया है। पुलिस ने लगभग साढ़े चार महीनों में 65.456 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। इसमें पुलिस ने जहां नाकाबंदी के दौरान सड़क मार्गों के अलावा चरस के खेतों के साथ.साथ घरों में दबिश देकर नशे को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं, पुलिस ने जिला कुल्लू के विभिन्न जगहों में दबिश देकर जुआ खेलते हुए लोगों पर भी कार्रवाई की। पुलिस जुआरियों से मौके पर 124820 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने गैब्लिंग एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं। उधर,गौरव सिंह एसपी कुल्लू ने कहा कि साढ़े चार महीनों में 65.456 किलोग्राम चरस को बरामद किया है। इसके अलावा अन्य नशीले पदार्थ भी पकड़े गए हैं, जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशे के विरुद्ध अपना अभियान जारी रखा है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!