श्री गुरु गोविंद सिंह गोल्ड कप का आयोजन मा यमुना हाकी क्लब हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से पुरूवाला स्कूल मैदान में किया जायेगा | पावटा मां यमुना हाकी क्लब ने राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रमोशन के लिए सार्थक प्रयास कर रही है । क्लब ने पुरूवाला में उत्तर भारतीय श्री गुरु गोबिंद सिंह जी हॉकी गोल्ड कप का आयोजन करेगा । इस प्रतियोगित में हिमाचल सहित उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राज्यस्थान की टीमें भाग लेंगी ।
प्रतियोगिता के आयोजक मां यमुना हॉकी क्लब के चेयरमैन बलजीत नागरा ने बताया कि राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा । क्लब ने अपने खर्च पर उत्तर भारत स्तरीय हॉकी प्रतियोगित आयोजित की गई ।इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जीतने वाली पुरूष टीम को इक्कावन हजार रुपए नगद वह उपविजेता टीम को इक्कतीस हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जायेगा । महिला वर्ग में विजेता टीम को इक्कतीस हजार रुपए नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को इक्कीस हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जायेगा | आयोजक सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पूर्व प्रधान बलजीत नागरा,अर्जुन सिंघ नागरा गुरनाम सिंह,जाफर अली इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में जुटे हुए है ।
पूर्व हॉकी खिलाडी भाजपा नेता बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि उत्तर भारत स्तरीय इस हॉकी प्रतियोगिता में क्लब को स्थानीय लोगों का भी भरपूर साथ मिल रहा है। बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाएगा उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि पांवटा साहिब में उत्तर भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में पुरुषों की और महिलाओं की टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें सेना, आइटीबीपी और पुलिस की टीमें भी भाग लेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन पुरुवाला स्कूल के खेल मैदान में करवाया जाएगा।