स्थानीय लोगों से टोल-टैक्स वसूलने पर बिफरी कांग्रेस, टोल-प्लाजा डोहलूनाला में किया विरोध प्रदर्शन-नारेबाजी

( नीना गौतम ) कीर्तपुर-मनाली फोरलेन सड़क के निर्माणाधीनहोने के बीच में ही ठेकेदार कंपनी द्वारा टोलटैक्स वसूली शुरू कर देनेपर मनाली ब्लॉक कांग्रेस बिफर गई। इसके विरोध में मनाली ब्लॉक कांग्रेसअध्यक्ष हरिचंद शर्मा की अगुआई में डोहलूनाला में पार्टी द्वारा जोदारप्रदर्शन किया गया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी रही।टोल-टैक्स को गुंडा टैक्स कहकर नारेबाजी भी की गई। पार्टी का कहना है कि एक तो अभी सड़क का काम अधूरा है। मनाली का पुल और सड़क किनारे नालियां बननी अभी बाकी हैं। दूसरा टोल प्लाजा फोरलेन सड़क के लगभग अंतिम छोर पर मनाली से महज 20 किलोमीटर पहले स्थापित किया गया है। वहीं टोल-प्लाजा के कुछ किलोमीटी की दूरी पर ग्रीन टैक्स बैरियर भी है। ऐसे में मनाली आने वाले सैलानी भी जगह-जगह टैक्स देने पर अपने अआ को ठगा महसूस करेंगे। वहीं दिन में दो बार टोल टैक्स बैरियर से गुजरने पर 45 रूपये अदा करने होंगे।


लेकिन आप एक ही दिन में दो से ज्यादा बार आएंगे-जाएंगे तो आपको हर बार अलग से 30 रूपये अदा करने होंगे। ऐसे में बैरियर के आसपास रहने वाले लोगों-दुकानदारों को दिन के कई बार आना जाना पड़ेगा। जिसमें उनको हर बार टैक्स चुकाना होगा। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरिचंद शर्मा का कहना है कि फोरलेन के नाम पर टोल टैक्स वसूला जा रहा है। जबकि गैमन पुल तक ही फोरलेन है। जबकि गैमन पुल से मनाली तक सिर्फ टूलेन ही है। बाद में अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए सहायक आयुक्त कुल्लू के माध्यम से केंद्रिय भूतल परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर हरिचंद शर्मा के अलावा पूर्व बागवानी मंत्री सत्यप्रकाश ठाकुर, भुवनेश्वर गोड, देंवेंद्र नेगी, राजीव ठाकुर, अरूणा ठाकुर, आलमी देवी, राजीव ठाकुर, सतीश चंद, राजगीर महंत, महेंद्र राणा, गोकल चंद, राहित महाजन, उपकार व्यास और टिकम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!