(नीना गौतम ) भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालयके लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो द्वारा ढालपुर मैदान में गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर एक भव्य डिजिटल प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ आज राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा ने किया। 19 नवंबर तक चलने वाली इस भव्य प्रदर्शनी में श्रीगुरु नानक देव जी के जीवन, दर्शन,उनकी यात्राओ,शिक्षाओं का शानदार चित्रण किया गया है, जिसे दर्शक विभिन्न ऑडियो-विजुअल उपकरणों के माध्यम से देख सकते हैं।
उदघाटन अवसर पर रमेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान दौर में श्रीगुरु नानक देव जी का जीवन और उनकी शिक्षाएं बहुत ही प्रासंगिक हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। रमेश शर्मा ने कहा कि श्रीगुरु नानक देव जी ने सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने में अमूल्य योगदान दिया है। आने वाली सदियों तक उनका जीवन और शिक्षाएं लोगों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी। इससे पहले फील्ड आउटरीच ब्यूरो शिमला के सहायक निदेशक रितेश कपूर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 19 नवंबर तक चलेगी तथा इसमें प्रवेश निशुल्क है। उन्होंने कुल्लूवासियों से अनुरोध किया कि वे इस भव्य प्रदर्शनी का जरूर अवलोकन करें। उदघाटन अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।