( जसवीर सिंह हंस ) गत दिवस मैनकाइंड कंपनी के समीप जम्मू खाला के एक मैदान में वाहन चालकों की ट्राई में हुए हंगामे बाद डी एस पी व एस डी एम ने मोके पर पहुच एम वी आई व कर्मचारियों को वापिस बुलाया | वही एक पहले टेस्ट लेने पहुचे व डूब दबाकर भागे एक कर्मचारी को इसलिए नहीं बुलाया गया की क्यूंकि उसने लोगो से बतमीजी की थी अधिकारियो को शक था की कही कही लोग दोबारा उस कमचारी की छितर परेड न कर दे| डी एस पी व एस डी एम ने मोके पर वयवस्था संभाली तथा सेंकडो लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट करवाया | एस डी एम् लायक राम वर्मा ने बताया कि लोगो का ड्राइविंग टेस्ट लिया गया | उन्होंने कहा की कई दिनों से ड्राइविंग टेस्ट न होने के कारण भीड़ ज्यादा हो गयी थी | देर शाम तक डी एस पी व एस डी एम मोके पर रहे व शांति पूर्ण तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस करबाया | वही डी एस पी सोमदत ने बताया कि पुलिस ने मोके पर पहुच कर लोगो को शांत किया उन्होंने कहा की किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है | वही लोगों का आरोप है कि एक एचआरटीसी का कर्मचारी जो कि वहां पर लाइसेंस में दलाली का काम करता है नाहन से पौंटा साहिब आकर लोगों से बदतमीजी करता है तथा लोगों को लोगों की फाइल भी फेंकता है | लोगों ने उस कर्मचारी की को बदलने की भी मांग एसडीएम से की है |
गोरतलब है की मैनकाइंड कंपनी के समीप जम्मू खाला के एक मैदान में वाहन चालकों की ट्राई लेने पहुंचे एम वी आई व कुछ कर्मचारियों द्वारा जनता से अभद्रता की गई जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने एम वी आई व कर्मचारियों के साथ हाथापाई कर दी जिसके बाद कर्मचारी व एम् वी आई दुम दबाकर मौके से भाग गए|मौके पर उपस्थित ट्राई देने पहुंचे लोगों ने बताया कि एम बी आई बैंक कर्मचारी द्वारा लोगों की फाइलों को फेंक दिया गया तथा लेने ट्राई देने पहुंचे लोगों के साथ अभद्रता की गई बताया जा रहा है कि पिछली दो बार ट्राई एमवे द्वारा कैंसिल कर दी गई थी जिसके बाद आज ट्राई देने पहुंचे लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने एमबीए कर्मचारियों की छितर परेड कर दी थी