देर शाम चंडीगढ़ पांवटा साहिब बस न0 HR68A-9982 हरियाण रोडवेड बस की सीट न0 11 पर एक व्यक्ति बेसूध अवस्था मे पाया गया जिसके बाद बस माजरा बस स्टॉप पर सडक किनारे खडी की गई तथा जिसकी सूचना माजरा थाना पुलिस को दी गई तथा मौके पर पहुंचकर माजरा पुलिस के द्वारा उपरोक्त व्यक्ति की जेब की तलाशी के दौरान पर्स में उसका ड्राईविंग लाईसैंस मिला जिससे उसका नाम गुरनाम सिंह पुत्र श्री जोगिन्दर सिंह गाँव दफर पुर डा0 मुबारिकपुर तहसील जिरकपुर जिला SAS नगर मोहाली पता लगा उपरोक्त व्यक्ति को मौके से तुरन्त 108 एंबुलेंस से पाँवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुँचाया गया।
जहां पर तैनात डॉक्टर ने उपरोक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया तथा शव का पोस्टमार्टम कर खून के सेंपल लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया गया है प्राथमिक जांच में व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है | बताया जा रहा है कि मृतक पांवटा साहिब के भुगारनी में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ विवाह कार्येक्रम में आया हुआ था तथा अपने घर मोहली वापिस लोट रहा था |
माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार के सदस्य त्रिलोचन सिहं को शव सोंप दिया गया है | माजरा पुलिस के द्वारा परिजनो से पुछ-ताछ से मृतक गुरनाम की मृत्यू पर किसी को किसी भी प्रकार को कोई सन्देह नहीं है। मृतक गुरनाम सिंह की मृत्यू के बाद पुलिस ने सी आर पी सी की धारा 174 के तहत कारेवाही अमल मे लाई गई है