हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ खास मुहिम चलाई जा रही है वहीं पढ़ाई में आज जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा व पोंटा साहिब उप अधीक्षक सोमदत्त की अगुवाई में डीएसपी ऑफिस से स्कूली छात्र छात्राओं के साथ एक जागरूक रैली निकाली गई जो स्थानीय निजी स्कूल मे जाकर समाप्त की गई जहां पर जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने नशे के दुष्प्रभावों को छात्र छात्राओं को बताया तथा उन्हें हिमाचल में चल रही नशे के खिलाफ मुहिम के बारे में अवगत करवाया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिमाचल सरकार के द्वारा android.app लांच की गई है जिस पर नशा देने वालों की कारोबारियों की सूचना पुलिस तक दे सकते हैं तथा उनके नाम पुलिस अधिकारी तक भी नहीं पहुंच पाएंगे तथा उनके नाम की सूचना गुप्त रखी जाएगी अतः नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को अवगत करवा सकते हैं
वहीं नशे के खिलाफ श्री गुरु गोविंद सिंह डिग्री कॉलेज परसा अभियान का शुभारंभ किया गया तथा कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने विकास खंड कार्यालय में जिला उपायुक्त की बैठक में तथा वहां पर ग्राम पंचायत प्रधान सचिव व महिला मंडलों तथा सामाजिक संस्थाओं को नशे के खिलाफ मुहिम में हिस्सा लेने के लिए कहा सूचना पुलिस अधिकारी को देने के लिए कहा वही बताया कि हर पंचायत में ग्राम पंचायत प्रधान की जाती है उन्होंने कहा कि को बढ़ाने के लिए वह पंचायत के साथ एक पुलिस अधिकारी को नियुक्त करेंगे जिससे कि नशे के खिलाफ सलाखों के पीछे पूजा सकें | विदित रहे कि जिला सिरमौर के धौलाकुआं स्थित आईआरबी छठी बटालियन ने कमांडेट रहते हुए भी अजय कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में जहां पूरे जिला सिरमौर में कॉलेज व स्कूल स्तर पर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया था ।