शहर के लोगों को अब अपने घर में गीला और सूखा कचरा अलग अलग रूप से एकत्रित करना होगा इस एकत्रित कूड़े को इकट्ठा करने के लिए नगरपालिका की 6 गाड़ियों को लगाया गया है जो गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग रूप से इकट्ठा करेंगे
नगरपालिका के ईओ एसएस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग निपटारा किया जाएगा तथा विशेष रूप से कूड़े से खाद भी बनाई जाएगी जो कि किसानों को दी जाएगी तथा लोग इस खाद को अपने किचन गार्डन तथा घर में गमला इत्यादि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए एक ठेकेदार को ठेका दिया गया है जो 6 गाड़ियों के द्वारा शहर के कुल 13 वार्डों से गिला में सूखा कचरा एकत्रित करेगा
उन्होंने बताया कि शहर को साफ सुथरा रखने के लिए जल्दी अभियान चलाया जाएगा जिसमें लोगों को गीला में सूखा कचरा अलग अलग एकत्रित करने के लिए जागरूक किया जाएगा गौरतलब है कि सफाई कर्मचारी को गीला व सूखा कचरा एकत्रित करने तथा उस को ठिकाने लगाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इस योजना के शुरू होने के बाद सफाई कर्मियों तथा नगरपालिका को बड़ी राहत मिलेगी तथा प्रदूषण में भी कमी आएगी