हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 02 अक्तूबर, 2019 तक अस्तित्व में आए सभी परिवारों को अब मुफ्त गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें ने बताया कि पात्र परिवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर भरकर सम्बन्धित ग्राम पंचायत में जमा करवा सकते हैं तथा सम्बन्धित पंचायत को सभी आवेदन 30 नवम्बर तक निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर, 2019 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिन परिवारों के पास गैस कनेक्शन नही हैं वे अपनी पंचायत में गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ केवाईसी फार्म, राशन कार्ड की प्रति, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रतियां, बैंक खाते की पास बुक की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने सभी पंचायतों से आग्रह किया कि वे अधूरे फार्म स्वीकार न करें ताकि कोई भी पात्र परिवार गैस सिलेण्डर की सुविधा से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में शुरू की गई इस योजना के तहत पहले 1 जनवरी, 2018 तक अस्तित्व में आए परिवारों को ही मुफ्त गैस कनेक्शन जारी किए जाने का प्रावधान था। अब सरकार द्वारा योजना में संशोधन करके 2 अक्तूबर, 2019 तक अस्तित्व में आए सभी परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन जारी करने का निर्णय लिया है।