गत दिनों ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के दौरान एमवीआई व कुछ लोगों के बीच कुछ विवाद हो गया था जिसके बाद वहां पर उपस्थित कुछ लोगों द्वारा एमवीआई पिटाई की गई थी जिसके बाद आज एमवीआई ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एमवीआई का मेडिकल कराया तथा मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है मामले की पुष्टि करते हुए एस एच ओ संजय शर्मा ने बताया कि आईपीसी की धारा 353,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है शीघ्र ही आरोपियों की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
गौरतलब है कि गत दिनों के साथ मारपीट के मामले को खबरोंवाला वेबसाइट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था तथा इसकी वायरल वीडियो को भी जनता तक पहुंचाया था तथा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसके बाद दबाव के चलते कुछ दिन तक एमवीआई जतिन मेहता शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचे थे परंतु जैसे ही उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है