( जसवीर सिंह हंस ) तीसरे श्री गुरु गोविंद सिंह जी हॉकी गोल्ड कप में मां यमुना हॉकी क्लब पांवटा साहिब की अध्यक्षता मे प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर खेल मंत्री गोविंद ठाकुर पहुंचे स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम व खाघ एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर व एस डी एम एल आर वर्मा,आर टी ओ सोना चौहान,डी एफ ओ कुनाल अंगरिश व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे | मां सरस्वती पूजन के बाद हाकी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया |
पुरुष वर्ग में हरियाणा इलेवन, सेव बायज अकैडमी पटियाला, पंजाब यंगस्टर, मानसी फाउंडेशन मुंबई, फ्रेंडशिप क्लब पानीपत, शाहबाद मारकंडा, सरस्वती हाकी एकेडमी, सिग्नल जालंधर, यमुनगर तेजली, साहिल 11 पानीपत, एजुकेशन ग्वालियर, महाराणा प्रताप होशियारपुर, आर्मी पटियाला, सदाबहार स्पोर्ट्स क्लब, मा यमुना हाकी क्लब कुछ टीमें हिस्सा लेंगी
वही महिला वर्ग में सेव गर्ल्स पटियाला, आर्यन गर्ल्स पब्लिक स्कूल पानीपत, जबलपुर मध्य प्रदेश,एजुकेशन ग्वालियर, शाहबाद मारकंडा ,झांसी,राय स्पोर्ट्स, मां यमुना हॉकी क्लब, गवर्नमेंट सीनियर स्पोर्ट्स हॉस्टल माजरा,सरस्वती हॉकी एकेडमी की टीमें हिस्सा लेंगी | मा यमुना हॉकी क्लब के चेयरमैन बलजीत नागरा ने बताया कि जीतने वाली पुरुष विजेता टीम को ₹51000 नगद इनाम तथा उपविजेता टीम को ₹31000 दिए जाएंगे वहीं महिला वर्ग में विजेता टीम को ₹31000 नगद तथा ₹21000 उपविजेता टीम को दिए जाएंगे तथा खिलाड़ी आफ प्रतियोगिता भी सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर यमुना हॉकी क्लब के चेयरमैन बलजीत नागरा प्रधान प्रधान लक्ष्मीचंद अत्री, महासचिव जाफर अली,मुख्य सलाहकार अर्जुन नागरा, जगमोहन, नीरज माहेश्वरी, सुरजीत व अन्य सदस्य शामिल रहे इस प्रतियोगिता में भारत की खास टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा तथा पोंटा साहिब का विशेष योगदान रहा है तथा बस यूनियन तथा टेंपो यूनियन के द्वारा खास सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
वहीं इस मौके पर खेल मंत्री ने पुरुवाला ग्राउंड में 7 करोड़ की लागत के बड़े ट्रक को लगाने के लिए ₹700000 अगले बजट से देने की भी घोषणा की तथा साथ ही ₹50000 अपनी स्वैच्छिक निधि से टूर्नामेंट आयोजकों को दिए इस मौके पर परिवहन मंत्री व खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने खिलाड़ियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए भी कहा तथा हिमाचल को चालान फ्री प्रदेश बनाने में सहयोग देने की अपील की उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 95.4% हादसे मानवीय गलती के कारण होते हैं तथा अन्य खराब सड़कों व डेंजर स्पोर्ट के कारण होते हैं उन्होंने कहा कि अगर सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो भारी-भरकम जुर्माना नहीं देना पड़ेगा साथ ही हिमाचल प्रदेश को चालान फ्री राज्य बनाने में भी उनका सहयोग रहेगा उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अगर कहीं पर भी बाइक सवार बिना हेलमेट के दिखते हैं तो वे उन् बाइक सवारों को बाइक पर हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें।
ई-रिक्शा मामले पर पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछने पर उन्होंने बताया की ई रिक्शा चालकों के लिए अति शीघ्र पालिसी बनाई जाएगी तथा शीघ्र ही लोकल ई रिक्शा चालकों के लिए रोजगार की संभावनाएं बनती है उन्हें बनाया जाएगा इस मामले में पूरे कानून की पालना की जाएगी तथा जहां से ई रिक्शा खरीदी जाती है उन से मिलकर इन ई रिक्शा के लिए रजिस्ट्रेशन पॉलिसी बनाई जाएगी