( जसवीर सिंह हंस ) सिविल अस्पताल में नवजात बच्चों की अदला-बदली के गंभीर मामले में आज सीएमओ सिरमौर डा. संजय शर्मा अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सीएमओ ने सारे मामले का रिकॉर्ड खुद चेक किया व सारी जानकारी हासिल की। डॉक्टर के डिलीवरी के टाइम गायब रहने व ड्यूटी सही न करने पर उनका कहना था कि SMO में मामले की जाँच की है अब वे खुद मामले की जाँच करेंगे यदि ऐसा कुछ सामने आता है तो कारेवाही की जाएगी | गोरतलब है कि जिस दिन की ये घटना है उस रात केवल एक नर्से ही मोके पर थी व कोई भी डॉक्टर मोके पर नहीं आया था | व स्त्री रोग विशेषज्ञ पर पहले भी महंगी जेनरिक दवाइया लिखने के आरोप लगते रहे है व नार्मल होने वाली डिलीवरी को भी रेफेर करने में माहिर माना जाता है व परिवार वालो को बोला जाता है की खतरा है लेमन या वोहरा हॉस्पिटल ले जाओ जो की वही डिलीवरी 108 एम्बुलंस वाले रास्ते में जाकर नार्मल डिलीवरी करवा देते है |
गत दिवस भांटावाली निवासी जगदीश चंद ने बच्चों की अदला-बदली को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की 13 फरवरी को रात 12 बजे डिलीवरी हुई। मगर चार घंटे तक उन्हें यह नहीं बताया गया कि नवजात बच्चा लड़का हुआ या लड़की लेकिन प्रबंधन द्वारा उन्हें लड़की दे दी गई है तथा जब उसकी पत्नी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, तो डिस्चार्ज स्लीप पर मेल शिशु लिखा गया है। इस कारण उन्हें पूरा शक है कि बच्चों को बदला गया है। वही सीएमओ सिरमौर संजय शर्मा का कहना है की यदि बच्चों की अदला-बदली के मामले में गलती निकलने पर डॉक्टर व स्टाफ पर कड़ी कारेवाही होगी |