(नीना गौतम ) गीत-संगीत और नृत्य जहां मनोरंजन के साधन हैं, वहीं इनसे हम तनावमुक्त होते हैं तथा युवाओं को कई बुराईयों से भी दूर रखते हैं। नृत्य,संगीत व गीत युवाओं को नशे भी दूर रखने में मददगार हैं। यह बात कुल्लू जिला प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने यहां अखाड़ा बाजार में डी.पायरेट्स नृत्य अकादमी का विधिवत शुभारंभ करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गीत-संगीत वनृत्य ऐसी विधाएं है, जिनका सृष्टि में विद्यमान देवी-देवता भी रसपानकरते हैं और प्रकृति पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए सभीअभिभावकों को अपने बच्चों को गीत.संगीत के साथ जोडऩा चाहिए और स्वयं भी इसके लिए समय निकालना चाहिए।
सोमवार को यहां डी.पायरेट्स नृत्य अकादमी का शुभारंभ होने से कुल्लू के बच्चों और युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए बेहतर मंच उपलब्ध हुआ है। गौतम ने डी.पायरेट्स के चेयरमैन कार्तिक चैधरी और संयोजक नितिश के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि डी.पायरेट्स अकादमी सिर्फ कुल्लू शहर में ही काम नहीं कर रही है,बल्कि बंजार की सराज घाटी में भी ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कुल्लू की संस्कृति काफी समृद्ध और संपन्न है। हम सभी को इसके संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अकादमी संस्कृति को आगे बढ़ाने और सजीब बनाने में अपना भरपूर योगदान करेगी। धनेश ने युवाओं से कहा कि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाए। यह चिंता की बात है कि युवा कभी-कभी नशीले पदार्थो जैसे व्यसनों की ओर आकर्षित हो जाते हैं,लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि कब इस दलदल मेंफंस गए। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के शरीर में अनेक बीमारियों को पैदा करता है और व्यक्ति का धीरे-धीरे शारीरिक पतन होना शुरू हो जाता है। यही नहीं नशा एक गंभीर सामाजिक समस्या भी है। नशेड़ी व्यक्ति को समाज भी अच्छी नजर से नहीं देखता है। इसका नशेड़ी के पारिवारिक सदस्यों पर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों और अध्यापकों को बच्चों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। प्राय: कुसंगति युवाओं को इस दलदल की ओर ले जाती है। विशेषकर सिंथेटिक नशा यहां तक कि युवाओं की मौत का कारण बन रहा है।
प्रेस क्लब कि अध्यक्ष ने कहा कि अकादमी अपने आप को स्वच्छता जैसेकार्यक्रमों के साथ भी जोड़े। उन्होंने कहा कि क्लब अनेक सामाजिकगतिविधियों से जुड़ा है। पौधरोपण,स्वच्छता,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसेकार्यक्रम क्लब की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छतामें बेहतर कार्य करने वालों को प्रेस क्लब सम्मानित भी करता है।डी.पायरेटस यदि ऐसी सामाजिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो निश्चित तौर पर क्लब इन्हें सम्मानित करेगा।
इससे पूव, अकादमी के अध्यक्ष कार्तिक चौधरी ने स्वागत किया और कुल्लू मेें अकादमी की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि अकादमी का प्रयास रहेगा अधिक से अधिक युवाओं को गीत-संगीत व नृत्य जैसी विधाओं से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करना।
इस अवसर पर अकादमी के छात्र-छात्राओं ने गीत,संगीत व नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान उनके साथ प्रेस क्लब के ब्रांड एंबेसडर किशन लाल,उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा,सदस्य रोशन शर्मा,मनीष ठाकुरऔर री.इमेजिन जिंदगी संस्था के क्रिस ठाकुर व उनकी टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।
स्वच्छता में बेहतर कार्य करने वालों को प्रेस क्लब करता है सम्मानितपौधरोपण,स्वच्छता,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम क्लब कीप्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में बेहतर कार्यकरने वालों को प्रेस क्लब सम्मानित भी करता है। डी.पायरेटस यदि ऐसीसामाजिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो निश्चित तौर पर क्लबइन्हें सम्मानित करेगा।