उपमंडल की नेरी कोटली के डरेना गांव में मकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से प्रभावित परिवार को हुए नुकसान के आकलन में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक राजगढ़ से लगभग 30 किमी दूर ग्राम पंचायत नेरी कोटली के डरेना गांव में आठ कमरों का दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया। अग्निकांड की भेंट चढ़ा मकान बिशन सिंह का बताया जा रहा है।
परिवार के सदस्य सुबह रसोई में बैठे थे कि अचानक मकान में आग लग गई। गनीमत ये रही कि आग से जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर में रखा सारा सामान जल कर राख के ढेर में तब्दील हो गया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट मकान में आग लगने की वजह बनी। बताया जा रहा है कि मकान में लगी लकड़ी अधिक होने के कारण आग अचानक भड़क उठी। फिलहाल, अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं। उधर, एसडीएम विवेक नेगी ने बताया कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत दी जा रही है।