हिमाचल प्रदेश के कुल्लू लाहुल-स्पीति सहित ऊपरी हिमाचल में भारी हिमपात जारी, बर्फ की चांदी से चमक उठी मनाली घाटी

(नीना गौतम ) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू सहित लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा के अलावा पूरे ऊपरी हिमाचल में भारी हिमपात जारी है। गुरूवार सुबह से ही मौसम ने करवट बदली और ऊपरी हिमाचल में जहां बर्फबारी का दौर जारी रहा वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश ने जनजीवन ठप्प कर दिया है। जिसके चलते पूरा उतरी भारत शीत लहर की चपेट में आ गया है। इस समय लाहुल-स्पीति व कुल्लू जिला का मलाणा व मयाड़,कोकसर गांव में सबसे कम तापमान रिकार्ड किया गया है। बर्फबारी के दौर से कुल्लू व लाहुल-स्पीति का जन जीवन पूरी तरह से ठप्प हो गया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहतांग दर्रा और कुंजोम दर्रा में कुछ समय तक बर्फीला तूफान भी चला।जिसके चलते इन दर्रों के आसपास लगते क्षेत्र में भी इसका प्रभाव देखने कोमिला। कोकसर व मयाड़ से ग्रामीणों ने बताया कि करीब आधा घंटा तक बर्फीली हवाएं चलने से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। वहीं उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है तथा दर्रे के नजदीक न जाने की भी सलाह दी गई है। लिहाजा, रोहतांग दर्रे सहित कुल्लू व लाहुल घाटी में भारी हिमपात का दौर शुरु हो गया है। चोटियों सहित घाटी बर्फ की मोटी परत से दब गई है। भारी बर्फ की आशंका देख सैलानियों ने भी वापसी की राह पकड़ ली है।

You may also likePosts


रोहतांग दर्रे में अब तब अढ़ाई फुट बर्फ की मोटी परत जम गई है जबकिराहनीनाला में एक फुट, पर्यटन स्थल मढ़ी व व्यासनाला में आधा फुट,राहलाफाल व गुलाबा में आधा फुट, कोठी व सोलंगनाला में आधा फुट,पलचान-कुलंग व बुरुआ में आधा फुट, बाहंग, मनाली गांव, व वशिष्ठ में छहइंच जबकि पर्यटन नगरी मनाली के आसपास आधा फुट बर्फ पड़ चुकी है। पर्यटन स्थल नगर, जगतसुख, रांगड़ी सहित समस्त कुल्लू घाटी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।


रोहतांग सहित ग्रांफू व कोकसर, धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाडिय़ों, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, हामटा, भृगु जोत, दशौहर लेक में भी भारी बर्फबारी हो रही है। कुल्लू के विजली महादेव,फोजल घाटी, जाणा,मनीकर्ण की पहाडिय़ों,पिन पार्वती जोत सहित जलोड़ी जोत में भी बर्फबारी काक्रम जारी है। उधर लाहुल की पहाडिय़ां घेपन पीक, सीटू चंद्रभागा जोत,कुंजम जोत, बड़ा सींगरी ग्लेशियर, कुग्ती जोत, गेंग्स्टांग जोत, लेड़ी आफ केलंग, नील कंठ की पहाडिय़ों, बारालाचा दर्रे सहित, दारचा, रारिक व छीकामें भारी बर्फबारी हो रही है। लाहुल की समस्त घाटी में बर्फबारी का क्रमचला हुआ है। जिला कार्यालय केलांग में भी आधा फुट बर्फबारी हो चुकी है।


कोकसर, गोंधला, सिसू, गोशाल, तांदी, सतींगरी, जिस्पा, दरचा, तांदी, लोट,जहालमा, थिरोट, त्रिलोकनाथ, उदयपुर, मयाड़ घाटी व चोखंग सहित नैनगार में भी बर्फबारी का क्रम शुरु हो गया है। उधर जानकारी के मुताबिक 10280 फुट की ऊंचाई पर स्थित आनी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलजलोड़ीजोत पर हिमपात शुरू हो गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार यहां करीब छ: इंच बर्फबारी हो चुकी है। जिससे कुल्लू-आनी का यातायात यहां से बाधित हो गया है। बहुत कम समय में कुल्लू को शिमला से जोडऩे वाला एनएच-305 के बाधित होने से यहां की जनता को जहां भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है। वहीं सड़क अवरूद्ध रहने से आनी विधानसभा क्षेत्र की जनता भी अपने जिला मुख्यालय से अलग-थलग पड़ जाती है।

लाहुल की समस्त घाटी में बर्फबारी का क्रमचला हुआ है। जिला कार्यालय केलांग में भी आधा फुट बर्फबारी हो चुकी है।
कोकसर, गोंधला, सिसू, गोशाल, तांदी, सतींगरी, जिस्पा, दरचा, तांदी, लोट,जहालमा, थिरोट, त्रिलोकनाथ, उदयपुर, मयाड़ घाटी व चोखंग सहित नैनगार में भी बर्फबारी का क्रम शुरु हो गया है। उधर जानकारी के मुताबिक 10280 फुट की ऊंचाई पर स्थित आनी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलजलोड़ीजोत पर हिमपात शुरू हो गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार यहां करीब छ: इंच बर्फबारी हो चुकी है। जिससे कुल्लू-आनी का यातायात यहां से बाधित हो गया है। बहुत कम समय में कुल्लू को शिमला से जोडऩे वाला एनएच-305 के बाधित होने से यहां की जनता को जहां भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है। वहीं सड़क अवरूद्ध रहने से आनी विधानसभा क्षेत्र की जनता भी अपने जिला मुख्यालय से अलग-थलग पड़ जाती है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!