(नीना गौतम ) समूचा उपमंडल ठंड की चपेट में आ गया है और दो दिनों से उपमंडल बंजार में ताबड़तोड़ वर्षा व ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात का दौर चलता रहा। गौरतलब है कि गत दिनों उपमंडल बंजार में शुष्क ठंड के चलते लोगों को जूझना पड़ रहा था। नगदी फसलों पर भी कई प्रकार के कीट पतंग पनप रहे थे जिस कारण खेतों में होने वाली फसलों पर खतरामंडराया हुआ था और वर्षा न होने के कारण खेतों में नई फसल बिजाई करने पर भी विराम लग गया था लेकिन पूरे दिन वर्षा और हिमपात होने के कारण उपमंडल बंजार के लोगों को राहत मिली है।
उपमंडल बंजार की ऊंची ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात का दौर चला है जलोरी जोत, थीहणी जोत,बूंगा जोत, बश्लेउ जोत,सरयोलसर,रघुपूर गढ़,लांभरी जोत,तीर्थन घाटी व ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क की ऊंची चोटियां,शर्ची तथा अन्य चोटियों पर लगातार हिमपात का दौर चला है और निचले क्षेत्र में झमाझम बारिश होने के कारण समूचा उपमंडल ठंड की चपेट में आ गया है। भारी वर्षा व हिमपात होने के कारण लोगों को ठंड काएहसास होना शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि आने वाले समय में यदि मौसम ऐसा ही रहा तो ठंड और भी बढ़ सकती है वहीं पर जिला कुल्लू की सबसे ऊंची चोटी जलोरी जोत पर भारी हिमपात होने के कारण यहां पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। बाहरी सराज की ओर जाने वाले लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गई है।