हिमालयन स्किल डवलपमैंट सैंटर कालाम्ब में नाहन नगर पालिका की चेयरमैन श्रीमति रेखा तोमर ने अपने सभी वार्ड सदस्यों के साथ दौरा किया। जिनका स्वागत हिमालयन स्किल डवलपमैंट सैंटर के चेयरमैन रजनीश बंसल ने किया। श्रीमति रेखा तोमर ने हिमालयन स्किल डवलपमैंट सैंटर के सभी लैबों का विजिट किया तथा उनकी सराहना की। उन्होने कहा कि हिमालयन स्किल डवलपमैंट सेंटर नोर्थ इण्डिया का सबसे अच्छा सैंटर है, वे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए |
उन्होने विद्यार्थियांे को सम्बोधित करते हुए कहा कि कि देश में प्रशिक्षित युवाओं की हर क्षेत्र में जरूरत है लैकिन सही प्र्रशिक्षण न मिलने से कई युवा रोजगार को लेकर परेशान रहते है वही प्रशिक्षित युवाओं की कमी उद्योग भी महसूस कर रहे है उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वे ज्यादा से ज्यादा इस प्रकार के प्रशिक्षण का लाभ लें ताकि उनके रोजगार के अवसर बढ सकें। श्रीमति रेखा तोमर के साथ मुख्य रूप से विशाल तोमर, शुभम सैणी, धीरज गर्ग, आर0पी0 शर्मा, सरोज जैन, अरूण भाटियाॅ, आलम खाॅन, प्रदीप विज, संजय पुण्डिर, नीलम सैणी एवं मधु उपस्थित रहे। उन्होने क्षेत्र के युवाओं के लिए हिमालयन स्किल डवलपमैंट सैंटर द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और चेयरमैन रजनीश बंसल एवं विकास बंसल का इन प्रयासों के लिए धन्यवाद किया।
हिमालयन ग्रुप के चेयर रजनीश बंसल ने श्रीमति रेखा तोमर एवं उनकी टीम का हिमालयन स्किल डवलपमैंट सेंटर का में विजिट करने पर धन्यवाद किया और कहा िकइस सैंटर का मुख्य उदृदेश्य युवाओं को प्रशिक्षण देने तथा रोजगार उपलब्ध कराने का बेहतर अवसर प्रदान करना है। वही वाईस चेयरमैन विकास बंसल ने भी उनके आगमन पर खुशी जाहिर की और कहा कि हिमालयन डवलपमैंट सैंटर क्षेत्र के युवाओं की शिक्षा तथा रोजगार के लिए हमेंशा ही संघर्ष करता रहा है। वही कैंम्पस डायरेक्टर डाक्टर अशोक कुमार ने कहा कि आज के समय में हर आदमी को किसी न किसी स्किल में निपूर्ण होना चाहिए। उन्होने क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि यह आपके लिए एक सुअवसर है कि अपने मनपंसन्द ट्ेड का चयन कर उसमें महारथ हासिल कर रोजगार के अवसर पाये।ं