(नीना गौतम) बाॅलीवुड के किंग शाहरूख खान की फिल्म कुछ -कुछ होता और अजय देवगन की प्यार तो होना ही था जैसी फिल्मों के संगीतकार रहे जतिन इन दिनों मनाली आए हुए हैं। वे इन दिनों एक म्यूजिक विडियो शूट कर रहे हैं। जिसमें वे अपने बेटे राहुल जतिन को लाॅंच कर रहे हैं। इस म्यजिक विडियो की शूटिंग बर्फबारी के बीच कोठी और गुलाबा में की गई। जिसमें वे म्यजिक विडियो के बोल –यादों में चले आते हो-पर सीन फिल्माए गए।
वहीं इस म्यजिक विडियो में टिकटौक सनसनी गरिमा को फीमेल लीड में लिया गया है। शाम के समय इस विडियो के लिए 15 मील, नग्गर कैसल और घुड़दौड़ में हाल ही में लाॅंच हुए मशहूर बागवान नकुल खुल्लर के पांच सितारा बड़ागढ़ रिजाॅर्ट एंड स्पा में कुछ सीन फिल्माए गए। इस दौरान नकुल खुल्लर व उनके बेटे गुनाल खुल्लर ने उनका भव्य स्वागत किया। म्यूजिक विडियो के स्थानीय कोआर्डिनेट रमेश रजनु ने बताया कि रविवार को कुछ सीन फिल्मानेे के बाद यूनिट मुंबई वापस लौट जाएगी।इस विडियो को जी मीडिया बना रहे हैं। बता दें कि एक हप्ते पहले ही मनाली से रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन शूटिंग कर लौटे हैं। अगले माह अब आमिर खान आ रहे हैं।