हरिपुरधार के समीप दिवड़ी खड़ाह के खरोटी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की बर्फ से फिसलकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय वीरेंद्र सिंह सोमवार की शाम हरिपुरधार बाजार पहुंचा था। सामान की खरीदारी के बाद वीरेंद्र वापस लौट रहा था, लेकिन हरिपुरधार से तकरीबन 300 मीटर आगे सड़क पर वह बर्फ से फिसल गया।
इसके बाद रातभर वीरेंद्र बर्फ पर पड़ रहा। आशंका जताई जा रही है कि फिसलने के बाद अचेत हुए वीरेंद्र की ठंड से मौत हो गई। जब व्यक्ति घर नहीं लौटा तो रात को ही ग्रामीण ढूंढने हरिपुरधार पहुंचे। देखा कि वीरेंद्र सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को फोरी राहत देने की मांग की है।